बेशकीमती जमीन हड़पने के लिए भू माफिया गोसाईगंज नगर में बिछा रहे जाल
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 21 February, 2021 20:33
- 1222

PPN NEWS
बेशकीमती जमीन हड़पने के लिए भू माफिया गोसाईगंज नगर में बिछा रहे जाल
सदर तहसीलदार ने लिया ज्ञापन खुली गोसाईगंज बाजार
गोसाईगंज( अयोध्या) रजवाड़ों के वंशजों द्वारा बेची गई बेशकीमती जमीन के विरोध में रविवार को गोसाईगंज पूरी तरह से बंद रहा यहां तक कि लोग चाय पान के लिए भी तरस गए इस प्रकरण को लेकर समाजसेवी हनुमान सोनी ने नगर पंचायत भवन पर व्यापारियों व नगर के सभी सभासद सैकड़ों के संख्या में व्यापारी के सभी प्रकोष्ठ की उपस्थिति में एक सभा हुई। जिसमें रजवाड़ों के वंशजों द्वारा किए गए। अशोभनीय कार्य की कड़े शब्दों में निंदा की गई। मौके पर तहसीलदार को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन व्यापारियों ने सौंपा।
बताते चले कि रजवाड़ों के वंशजों ने नगर की बेशकीमती जमीन जो आजादी से पूर्व रजवाड़ों दान दी गई थी। उसको प्रॉपर्टी डीलरों के हाथ बेच दिया। इस मामले को लेकर बीते शनिवार को व्यापारी नेताओं की एक बैठक साहू धर्मशाला में संपन्न हुई थी जिसमें रजवाड़ों के वंशजों द्वारा किए गए कृत्य की निंदा की गई थी। और उसके विरोध में नगर बंद करने का आवाहन किया गया था। मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में बेशकीमती जमीन पर किए जा रहे कब्जे व धमकी की निंदा की गई। व्यापारियों का कहना है कि उन्हें प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा जमीन खाली करने की धमकी दी जा रही है। जिसके विरोध में रविवार को गोसाईगंज नगर सुबह 6:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बंद रहा तहसीलदार विजय सिंह को ज्ञापन सौंपने के बाद तब बाजार की दुकानें खुली नगर विधायक इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी ने व्यापारियों को दूरभाष पर ढांढस बंधाया उन्होंने कहा किसी भी व्यापारी की जमीन कब्जा किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। हम व्यापारियों के साथ खड़े हैं। प्रॉपर्टी डीलरों व धमकी देने वालों को हम मुंह तोड़ जवाब देंगे विधायक श्री तिवारी ने कहा कि इस समय विधानसभा का सत्र भी चल रहा है हम गोसाईगंज नगर के व्यवसायियों की जायज मांग विधानसभा में मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे जनसभा को संबोधित करने वालों में अपना दल नेता प्रमोद सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने अपने संबोधन में रजवाड़ों के बंधुओं द्वारा किए गए इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की उन्होंने कहा कि हम व्यापारियों के साथ हैं व्यापारियों की जमीन पर किसी भी कीमत पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। जनसभा में उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश चंद पप्पू सभासद प्रशांत कुमार अशोक कुमार चौरसिया ध्रुव भोजवाल जगदंबा कसौधन सुदीप मोदनवाल अवधेश स्वर्णकार मुन्ना वर्मा श्यामलाल युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष हेमंत कुमार कसौधन गोपीनाथन ओम प्रकाश जयसवाल ओम प्रकाश सोनी सतीश कुमार जायसवाल सुभाष जयसवाल हरीश जायसवाल आदि उपस्थित थे।
Comments