बहु ही निकली ससुर की कातिल, 48 घण्टे में पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

बहु ही निकली ससुर की कातिल,  48 घण्टे में पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

प्रकाश प्रभाव न्यूज़



कौशाम्बी। फरवरी 05, 2021




रिपोर्ट मिथलेश कुमार (मोनू साहू)

असिस्टेंट ब्यूरो कौशाम्बी



बहु ही निकली ससुर की कातिल,  48 घण्टे में पुलिस ने किया हत्या का खुलासा


बहू ने ही तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़कर अपने वृद्ध ससुर को मौत के घाट उतारा



कौशाम्बी। जनपद में सराय अकिल थाना क्षेत्र में वृद्ध ससुर की सेवा करते करते परेशान हो चुकी आरोपी बहू ने ससुर का गला काट कर हत्या कर दिया, इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही कर दिया है, ससुर के हत्या में बहू को गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भेज दिया है ।


  बता दें कि सराय अकिल थाना क्षेत्र के अकबराबाद गुहौली गांव में दिव्यांग लकवा ग्रसित बुजुर्ग श्रीनाथ उर्फ भगवान की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि श्रीनाथ को उसकी बहू ने ही तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़कर मौत के घाट उतार दिया था, पुलिस की पकड़ में आई बहू ने ससुर की हत्या की बात कबूल करते हुए कहा कि वह दिव्यांग ससुर की सेवा टट्टी-पेशाब साफ करते करते थक चुकी थी, इस पर उसके सिर पर देवी की सवारी आई और बोली की ससुर को मार दो, सारे संकट से तुम्हें निजात मिल जाएगी, आगे के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादूर ने बताया कि मंगलवार रात अकबराबाद गुहौली गांव में विकलांग श्रीनाथ 70 पुत्र नत्थू की घर के बाहर सोते वक्त गला रेत कर हत्या कर दिया गया था, श्रीनाथ को तीन साल पहले लकवा मार गया था, जिसकी वजह से वह बिस्तर पर ही पड़ा रहता था, जिसकी हत्या के बाद श्रीनाथ के शव के पास से फूल-माला मिले थे ।


इस मामले में पुलिस को पहले से ही शक था कि हत्या तंत्र-मंत्र को लेकर की गई है, छानबीन के दौरान पता चला कि श्रीनाथ के दो बेटे रेघई और धर्मू हैं, बड़े बेटे रेघई के साथ वह रहता था, इस पर पुलिस ने रेघई के घरवालों पर शक दौड़ाया तो वारदात का खुलासा हो गया, रेघई की पत्नी सुमित्रा देवी ने बताया कि उसके सिर पर देवी आती है पिछले तीन साल से बिस्तर पर पड़े ससुर की सेवा करते-करते वह काफी परेशान हो चुकी थी, मंगलवार के दिन पड़ोसी छेदीलाल के यहां पूजा का कार्यक्रम था वहां से आने के बाद परिवार के लोग सो गए, इस दौरान उसके सिर पर कथित देवी की सवारी आई और बोली कि ससुर को मार डालो सारे संकट का निवारण हो जाएगा, दिमागी व्यथा को सच मान कर उसने पूजा के बाद ससुर की हत्या कर दिया, अपना जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी बहु सुमित्रा को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया जहाँ से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *