मां से झगड़े के बाद नाराज इकलौते बेटे ने जहर खाकर दी जान
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 24 October, 2024 21:57
- 167

मां से झगड़े के बाद नाराज इकलौते बेटे ने जहर खाकर दी जान
मोहनलालगंज।
निगोहा गांव में बीते बुद्ववार को मां से झगड़ा कर घर से निकले इकलौते बेटे ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी।गुरूवार की सुबह बेटे को खोजने निकली मां ने गांव के बाहर एक खेत में बेटे का शव पड़ा देख चीख पड़ी।जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी।थाना प्रभारी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। निगोहां गांव में पुष्पेंद्र यादव (36वर्ष)अपनी पत्नी कल्पना व मासूम बेटे निखिल व बुजुर्ग मां ऊषादेवी के साथ रहता था.वो ठेके पर सटरिंग लगाने का काम करता था।मां ऊषा देवी ने बताया बुद्ववार की दोपहर बेटा पुष्पेन्द्र उससे सटरिंग का सामान लाने के लिये पैसे मंगा रहा था तो उसने मना कर दिया जिसके बाद झगड़ा कर गुस्से में घर से चला गया ओर वापस नही लौटा।
गुरूवार की सुबह परिजनो संग मां बेटे को खोजने निकली तो मदारीखेड़ा जाने वाले मार्ग के पास झाड़ियो में बेटे का शव पड़ा देख चीख पड़ी।युवक के शव पास में ही चूहे मारने की दवा के कई खाली रैपर,गिलास व मोबाइल फोन व चप्पले पड़ी मिली।मृतक के मुंह से झांग निकल रहा था।
सूचना के बाद थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।फारेसिंक एक्सपर्ट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
Comments