बीएलओ पर लापरवाही का आरोप,एसडीएम ने गठित की जांच कमेटी

बीएलओ पर लापरवाही का आरोप,एसडीएम ने गठित की जांच कमेटी

प्रकाश प्रभाव न्यूज

कौशाम्बी

फरवरी-14-02-2021


संवाददाता-अनिल कुमार



बीएलओ पर लापरवाही का आरोप,एसडीएम ने गठित की जांच कमेटी


कौशाम्बी।विकास खण्ड कड़ा के पथरावा गांव के एक व्यक्ति ने बीएलओ पर मतदाता सूची में लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग किया था जिसपर उपजिलाधिकारी ने एक जांच कमेटी गठित कर दिया है।

 

विकास खण्ड कड़ा के पथरावा गांव निवासी राजकुमार पुत्र रामस्वरूप ने जिलाधिकारी कौशाम्बी को दिए गए शिकायती पत्र के हवाले से बताया कि ग्राम पंचायत में तैनात बीएलओ की मनमानी से मतदाता सूची में फर्जी , विवाहित लड़कियों व मृतकों के नाम नही काटे गए साथ नाबालिकों के भी नाम मतदाता सूची में बढ़ा दिए गए हैं।


जिसकी शिकायत राजकुमार ने पूर्व में भी आयोजित तहसील दिवस में किया था जिसपर तहसील प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाई नही किए जाने पर राजकुमार ने दोबारा उपजिलाधिकारी सिराथू से लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाई की मांग किया था जिसपर उपजिलाधिकारी सिराथू प्रखर उत्तम ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच करने के लिए राजस्व कर्मियों की एक कमेटी गठित कर दिया है।जिससे तहसील क्षेत्र के सभी बीएलओ में हड़कंप मच गया है। मामले को लेकर उप जिलाधिकारी प्रखर उत्तम ने बताया की जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही किया जाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *