बीडीसी सदस्य की गोली मारकर की गयी हत्या
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 25 August, 2020 20:49
- 3120

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
आज़मगढ़
Report - Neeraj Upadhyay
बीडीसी सदस्य को गोली मारकर की गयी हत्या
आज़मगढ़ जिले में लगातार बदमाश द्वारा गोली मारकर लोगो को मौत के घाट उतारने का काम किया जा रहा है वही आज जिले के निजामाबाद में रात्रि के समय एक बीडीसी सदस्य को गोली मारकर हत्या कर दी गयी जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने तोड़फोड़ की और बाइको को आग के हवाले कर दिया वही सूचना पर पहुची मौके पर पुलिस व पुलिस के अलाधिकारी मामले को शांत कराते हुए अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने का हौसला दिया
बतादे की जिले के निजामाबाद के नवादा बाजार में रात्रि करीब 9 बजे के दौरान दो पक्षो में विवाद हो गया, और देखते ही देखते विवाद भी शुरू हो गया इसी बीच किसी ने फायर कर दिया जिससे बीडीसी सदस्य सुरेंद्र यादव की मौके पर मौत हो गयी, बीडीसी सदस्य की मौत के बाद समर्थक आक्रोशित हो गए और विपक्षियों के तीन बाइको को तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी, यही नही आरोपियों के घरों पर भी तोड़फोड़ किया घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी सुबास दुबे व एसएसपी सुधीर सिंह मौके पर फोर्स के साथ पहुच गए, और आरोपियों के साथ कार्यवाही करते हुए, कुछ लोगो को हिरासत में लिया गया है, फिरहाल मौके पर भारी संख्या में मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है, वही डीआईजी सुबास दुबे का कहना है कि जमीनी विवाद व वर्चस्व को कायम करने के लिए विवाद हुआ गोली चली जिससे मौके पर बीडीसी सदस्य की मौत हुई है जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Comments