ना ना, यह चोर पुलिस की दौड़ नहीं , यह नेता पुलिस की दौड़ है
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 1 December, 2024 11:13
- 334

PPN NEWS
बरेली
सपा के ज़िलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप पुलिस की नज़रों से बच के अपने घर से संभल जाने के लिये निकल पड़े हैं।
उनकी निगरानी में लगे पुलिस कर्मियों को पता लगा तो वे नेता जी को पकड़ने दौड़ पड़े नेता जी हाँफ्ते काँपते चौराहे तक पहुंचे पीछे पोछे पुलिस भी आ गई और नेता जी को धर दबोचा ।
नेता जी ने पुलिस की अच्छी खासी कसरत करा दी । पुलिस के पीछे एक और नेता जी दौड़ते हुए उसी चौराहे पे आ गये।
पुलिस ने उन्हें भी पकड़ लिया और थाने ले गयी।देखने में तो ये पूरा मामला पहली नज़र में फिक्स लग रहा है। अब आगे आप की राये क्या है ज़रूर साझा करें।
Comments