बाराबंकी के रास्ते सब नहीं जा सकेंगे, आधी रात से शुरू होगा डायवर्जन
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 3 August, 2020 21:50
- 2308

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट , ब्यूरो हेड सागर
बाराबंकी के रास्ते सब नहीं जा सकेंगे, आधी रात से शुरू होगा डायवर्जन
बाराबंकी। जनपद अयोध्या में प्रस्तावित प्रधानमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर एसपी बाराबंकी डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चालने के लिए रुट डायवर्जन करते हए जनता से की अपील कि है की सभी लोग पुलिस का सहयोग करें और पुलिस भी उनका सहयोग करेगी । ये रूट डायवर्जन सोमवार आधी रात से लागू कर दिया जाएगा । सिर्फ अयोध्या की आईडी और यूपी 42 वाले छोटे वाहनों को ही छूट दी जाएगी।
सभी जानते है कि पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री राम मंदिर का शिलान्यास करने अयोध्या आ रहे है। इतने बड़े कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर रविवार को एसपी डा. अरविंद चतुर्वेदी ने 4 अगस्त की रात 12 बजे से रूट डायवर्जन लागू करने की बात कही थी। सोमवार को एसपी डा. चतुर्वेदी ने जारी बयान में कहा है कि रूट डायवर्जन सोमवार रात 12 बजे से लागू कर दिया जाएगा।
इसके तहत समस्त वाहनों को अयोध्या हाईवे पर चौपुला के पास से डायवर्ट कर दिया जाएगा। वाहन बहराइच, गोण्डा होते हुए आगे का सफर तय करेंगे। इसी प्रकार सफदरगंज चौराहे से बदोसराय होते हुए भी वाहन भेजे जाएंगे। डा. चतुर्वेदी ने बताया कि सिर्फ उन छोटे वाहनों को जाने दिया जाएगा जिनके वाहन यूपी 42 वाले होंगे।
इसी प्रकार दूसरे वाहनों से जाने वाले उन लोगों को छोडा़ जाएगा जिन लोगों के पास अयोध्या निवासी होने की आईडी होगी। वहीं सरकारी वाहनों के अलावा अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने वाले अनुमन्य लोगों को ही जाने की इजाजत दी जाएगी।
Comments