सोसल डिस्टेंसिंग का मजाक बना रहे बैंक
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 6 May, 2020 20:08
- 2721

Prakash prabhaw news
सोसल डिस्टेंसिंग का मजाक बना रहे बैंक
रिपोर्ट अरविन्द मौर्या
पिहानी हरदोई
पूरे देश और दुनिया में कोरोना एक महामारी के रूप में फेल रहा है दुनिया के डॉक्टर और वैज्ञानिक इस महामारी की दवा बनाने की कोशिश कर रहे है
दवा न होने के खराब बचाव ही समाधान है पूरा देश लॉक डाउन में चल रहा है और सरकार देश वासियों से अपील कर रही कि सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करे सभी लोग एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बना कर रहे
लेकिन प्रधानमंत्री की अपील का मजाक बन कर रह गई आपको बता दे ग्रामीण बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा टन्डौर में नो मास्क नो सोशल डिस्टेंसिंग वाला फार्मूला देखने को मिला सभी लोग एक दूसरे के चिपके हुये थे सभी लोग एक साथ खड़े थे और सब आपस में कोरोना का ही मजाक बना रहे है
खास बात तो यह बैंक में पुलिस की ड्यूटी होने के बाबजूद भी सारे नियमो को ताक पर कर दिया जाता है सभी ग्रमीण बैंक के गेट पर ही झुंड बनाकर खड़े रहते है बैंक आये ग्रामीणों का कहना कहना है कि बैंक के अंदर उसी को जाने दिया जिसका नम्वर आता है बाकी सभी लोग बाहर हो खड़े रहते है बैंक कर्मचारियों सुस्ती से कम करने के कारण बैंकों में बहुत भीड़ लग रही है
Comments