जिलाधिकारी ने किया राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह अभियान की शुरुआत, दिलाई जागरूकता की शपथ
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 19 January, 2024 21:17
- 413

PPN NEWS
जिलाधिकारी ने किया राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह अभियान की शुरुआत, दिलाई जागरूकता की शपथ
बलिया।महिला कल्याण विभाग, बलिया द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में किया और जागरूकता शपथ भी दिलाई। प्रत्येक बर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में गिरते लिंगानुपात को रोकने, बेटियों को समाज में गौरवपूर्ण स्थान दिलाने तथा महिलाओं की शिक्षा, सर्वांगीण विकास एवं सशक्त बनाने में भागीदारी के लिए है।इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज सहित अन्य अधिकारी एवं HEW कोऑर्डिनेटर पूजा सिंह एवं जेंडर स्पेशलिस्ट निकिता सिंह, पूनम राजभर उपस्थित थीं।
Comments