सिघांपुरवा गांव में महिला की सदिंध परिस्थति मे मौत
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 11 May, 2020 01:31
- 3154

Prakash prabhaw news
बहराइच
अबू शहमा
सिघांपुरवा गांव में महिला की सदिंध परिस्थति मे मौत
बहराइच जनपद के रिसिया थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत बंगालचक के सिघांपुरवा गांव में महिला की सदिंध परिस्थति मे मौत हो गईं।निवासनी 25 वर्षीय मंजु देवी पत्नी अनंत कुमार के शनिवार दोपहर के करीब पेट में भयानक दर्द होने लगा। ससुरालवालों की ओर से उसे वाहन पर लादकर अस्पताल लाया जा रहा था। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतका के ससुर श्यामा प्रसाद पुत्र रामसेवक ने इसकी तहरीर थाने में दी।मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उपनिरीक्षक सुभाष यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है थाना अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय ने बताया कि रिपोर्ट आने पर मौत की वजह स्पष्ट होगी।

Comments