लॉकडाउन के नियमों के पालन और कोरोना वायरस से बचने के लिए बहराइच पुलिस ने लिया यमराज का सहारा।

लॉकडाउन के नियमों के पालन और कोरोना वायरस से बचने के लिए बहराइच पुलिस ने लिया यमराज का सहारा।

Prakash prabhaw news

रिपोर्टर-अबू शाहमा

लॉकडाउन के नियमों के पालन और कोरोना वायरस से बचने के लिए बहराइच पुलिस ने लिया यमराज का सहारा।

कोरोना से लोगों को बचाने को पृथ्वी पर उतरे यमराज।

बहराइच के बौंडी थाना क्षेत्र में रविवार को यमराज का आगमन हुआ, लेकिन यमराज किसी के प्राण लेने के बजाय लोगों को जान बचाने के लिए जागरूक करते नजर आए। सड़क पर निकलते हुए लोगों को यमराज कहते हैं कि लॉकडाउन कोई नहीं तोड़ेगा, मास्क लगाना है, साबुन से हाथों को कई बार धोना है। हर किसी से एक मीटर दूर रहना है। उसी में भलाई है। यदि कोई उल्लंघन करेगा तो मैं स्वयं यमराज हूं। मैं ही कोरोना हूं। मैं ही सबकी मृत्यु का कारण बन जाऊंगा। लापरवाही करने वालों को अपने साथ ले जाऊंगा। याद रखना हमें शासन के नियमों का पालन करना है। 

जी हां, पुलिस द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए अनूठी पहल शुरू की गई है। पुलिस के नेतृत्व में यमराज की वेशभूषा में रामलीला कलाकार लवकुश मिश्र लोगों को कोरोना को लेकर सतर्क करते हुए नजर आए। वो सड़क पर माइक लेकर लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करने, सैनिटाइजर का उपयोग करने, घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाकर जाने,  व बताया कि बहुत ही आवश्यक होने पर ही घर से निकलने की सलाह दे रहे हैं। जगह जगह पुलिस के साथ यमराज स्वयं लोगों से जागरुक रहने की और घर पर रहने की अपील कर रहे थे। 
यमराज ने बौंडी थाना अध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह की अगुवाई में यमराज व पुलिसकर्मियों ने बौंडी, साईंगांव, खैराबाजार, कोदही, जैतापुर, नंदवल, परसपुर, नौशहरा की सड़कों व चौक-चौराहों पर घूम-घूमकर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *