रायबरेली जिले में बीती रात हुई मुठभेड़ का पुलिस ने किया खुलासा
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 9 July, 2020 18:00
- 1293

Prakash prabhaw news
लोकेशन रायबरेली
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
रायबरेली जिले में बीती रात हुई मुठभेड़ का पुलिस ने किया खुलासा
रायबरेली जिले में बीती रात महाराजगंज में हुए पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ में जहां 20 -20 हजार के दो इनानिया मुठभेड़ में घायल हो गए और पुलिस के हत्थे चढ़ गए। वहीं रायबरेली पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए बताया जा रहा है यह दोनों बदमाश हत्या के मामले में काफी दिनों से फरार चल रहे थे जिन पर 20 20 हजार रुपए के इनाम भी घोषित था देर रात बछरावां थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया था जिन पर महाराजगंज थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है वही दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनको संबंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।
दरअसल बीते दिनों महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र में 28 वर्षीय युवक की हत्या व उससे लूट के मामले में थी वहीं इस पूरे मामले में तहरीर भी दी गई थी वही आपको बताते चलें कि इन दोनों आरोपियों का नाम रंजीत और रवि सिंह है जिन पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज किए गए हैं दोनों आरोपियों से एक एक दत्त कारतूस व तमंचा बरामद हुआ वहीं चोरी की बोलेरो गाड़ी भी बरामद हुई है वहीं इन आरोपियों के पास से चार लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की गई हैं बाद मोबाइल की की जाए तो दोनों के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है जिसमें एक मोबाइल मृतक का भी था जिसकी हत्या इन दोनों ने की थी और एक आला कत्ल भी बरामद किया गया इस पूरी टीम में बात की जाए गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस पर टीम के साथ महाराजगंज थाना पुलिस ने कामयाबी के साथ पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है।
Comments