शेर अली की घातक गेंदबाजी व बल्लेबाजी के सामने ढ़ेर हो गई बाबू खेड़ा टाइगर्स की टीम
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 21 January, 2025 14:59
- 318

शेर अली की घातक गेंदबाजी व बल्लेबाजी के सामने ढ़ेर हो गई बाबू खेड़ा टाइगर्स की टीम
लखनऊ निगोहां कस्बे में स्तिथ एसएनटी मैदान में चल रहे " निगोहां प्रिमियर क्रिकेट टूर्नामेंट" सोमवार को क्वाटर फाइनल मैच पहला मैच संत फ्रांसिस और निगोहां सम्राट के बीच खेला गया
जिसमें संत फ्रांसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर
98 रनों का स्कोर खड़ा किया वहीं लछ्य का पीछा करते हुए निगोहां सम्राट की टीम ने 12 ओवर में ही अपने दो विकेट खोकर मैच को आसानी से जीत लिया।
वहीं दूसरा और अंतिम क्वाटर फाइनल मैच
बाबूखेड़ा टाइगर्स और कल्ली ब्रदर्स के बीच हुआ जिसम बाबुखेड़ा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
वहीं बल्लेबाजी करते हुए कल्ली ब्रदर्स ने 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 165 रन बनाए इस टीम के धुरंधर बल्लेबाज शेर अली ने अंतिम चार बॉल में लगातार 4 छक्कों से मैच में रंग जमा दिया।
वहीं लछ्य का पीछा करने उतरी बाबुखेड़ा की टीम 9.4 ओवर में 76 रन बनाकर आलआउट हो गई। कल्ली ब्रदर्स टीम के शेरअली ने 19 बॉल पर 50 रन बनाए और तीन विकेट भी चटके जिसे मैंन ऑफ द मैच चुना गया।
आयोजक शैलेंद्र सिंह दीपू ने बताया कि मंगलवार को सेमीफाइनल मैच एजुकेशन हब और ब्लैक माम्बा बछरावां की टीम के बीच 20 ओवर का मैच खेला जाएगा।
Comments