जिलाधिकारी ने कोविड-19 की महामारी के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशानिर्देश ।

जिलाधिकारी ने कोविड-19 की महामारी के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशानिर्देश ।
प्रतापगढ़ 09. 07. 2020 रिपोर्ट -मो. हसनैन हाशमी जिलाधिकारी ने कोविड-19 की महामारी के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश -------------------------------- जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने कोविड-19 की महामारी के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं समस्त नगर पंचायत, सीओ, समस्त जिला/तहसील/ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा है कि वर्षा ऋतु के दौरान बीमारियों पर नियंत्रण हेतु सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता रखना अत्यन्त आवश्यक है, नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सघन निरीक्षण करते हुये स्वच्छता एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धत सुनिश्चित की जाये। सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क का प्रयोग शत् प्रतिशत अनुपालन किया जाये। जनसामान्य को इस सम्बन्ध में जागरूक किया जाये कि सभी व्यक्ति मास्क का प्रयोग करें जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके। मास्क का प्रयोग न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध अर्थदण्ड लगाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। सार्वजनिक स्थानों जहां पर अत्यधिक भीड़ एकत्रित होती है जैसे बाजार, मण्डी, अस्पताल आदि स्थानों पर लाउडस्पीकर की व्यवस्था की जाये तथा निरन्तर उद्घोषणा कर लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु सतर्क किया जाये। सर्विलान्स मेडिकल टीम द्वारा पूरी सक्रियता के साथ घर-घर जाकर कोविड-19 के संक्रमण की जांच जाये तथा प्रतिदिन इसके सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निरन्तर अनुश्रवण करते हुये उसकी प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। शासकीय कार्यालयों में संक्रमण से बचाव हेतु विशेष सावधानी बरती जाये, आवश्यकतानुसार ही समूह-ग एवं घ के कर्मिकों को रोस्टर के अनुसार अपने घर से ही कार्य करने की अनुमति दी जा सकती है ताकि कार्यालय में भी सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन हो सके। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि दिये गये निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये तथा कोविड-19 पर नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाये।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *