ताबड़तोड़ फायरिंग कर कर दी एक युवक की हत्या
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 26 February, 2024 17:28
- 620

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
अयोध्या
ताबड़तोड़ फायरिंग कर कर दी एक युवक की हत्या
जनपद के कैंट थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग कर रविवार की मध्य रात्रि एक युवक की हत्या कर दी गई। शादी की बारात से लौटेते समय युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई ।युवक को अनन- फानन में जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।बता दे कि मृतक की शिनाख्त पड़ोस के थाना पूराकालंदर क्षेत्र निवासी विशाल यादव के रूप में हुई है। वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था।
दरअसल पूराकलंदर थाना क्षेत्र के ग्राम टोनिया, मउयदुवंशपुर निवासी 25 वर्षीय विशाल यादव रविवार की देर शाम अपने घर से निकला था और उसको वैवाहिक समारोह आदि में शामिल होना था। मध्य रात्रि बाद 12.30 बजे विशाल के घर पर फोन आया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है और विशाल घायल अवस्था में कैंट थाना क्षेत्र के ग्राम मसिनिया स्थित कृष्णा नगर कालोनी में राम करन यादव के घर के पास पड़ा है।
इसके बाद उसके भाई संतोष ने उसे रात 12.45 बजे जिला अस्पताल पहुंचाया तो इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने परीक्षण के बाद विशाल को मृत घोषित कर दिया। मृतक के शरीर में पीठ, कमर, हाथ आदि पर पांच से ज्यादा गोली लगने के घाव मिले है। शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम के लिए मेमो नगर कोतवाली को भेजवाया गया है।
प्रकरण में मृतक युवक के पिता रामवली यादव ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट थाना कैंट मे दर्ज़ कराई है।वही पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि थाना कैन्ट क्षेत्र में एक युवक के मौत हो जाने की घटना में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस द्वारा 2 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ व अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments