ऑटो चालकों से अवैध वसूली पर होगी सख्त कार्रवाई-एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी

ऑटो चालकों से अवैध वसूली पर होगी सख्त कार्रवाई-एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी

मोहनलालगंज कस्बे में जाम से अब मिलेगी आम लोगों को राहत पुलिस ने निकाला हल

  

ऑटो चालकों से अवैध वसूली पर होगी सख्त कार्रवाई-एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी


ऑटो चालकों ने जताई खुशी, एसीपी को दिया धन्यवाद


लखनऊ।


रिपोर्ट- नवीन वर्मा।


लखनऊ-रायबरेली हाइवे पर स्थित मोहनलालगंज कस्बे में  प्रतिदिन सुबह से शाम तक लगने वाले जाम की समस्या से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। आम जनमानस की इस विकराल समस्या को कम करने के लिए मोहनलालगंज एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में मोहनलालगंज पुलिस व ट्रैफिक पुलिस ने खास योजना बनाई है और ऑटो रिक्शा व टैक्सी चालकों को कस्बे के मुख्य बाजार में प्रवेश न कर लिंक मार्गों से संचालन करने की सख्त चेतावनी दी गई है। एसीपी ने सख्त हिदायत देते हुए यातायात दिशा निर्देश का पालन न करने और ऑटो चालकों से अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।

इस संबंध में एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि लखनऊ रायबरेली हाइवे से प्रयागराज तक हर पांच से दस मिनट पर एक वीवीआईपी, जिसमें जज से लेकर मंत्री व सचिव स्तर के अधिकारियों का आवागमन होता रहता है। इसके अलावा कस्बे के मुख्य बाजार में तहसील मुख्यालय, कोतवाली, डाकघर, बस स्टैंड, सीएचसी, आधा दर्जन बैंकों के अलावा कई इंटर कालेज व सरकारी स्कूल होने से प्रतिदिन सुबह से देर शाम तक कस्बे के बाजार में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उस पर ऑटो रिक्शा और टैंपों की अवैध पार्किंग की समस्या गंभीर रूप लेती जा रही थी। कई बार ऑटो रिक्शा और टैंपों मालिकों को बुलाकर कस्बे में जाम न लगाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए थे लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ रहा था तो उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अभियान चलाकर जाम लगा रहे आटो टैंपों को पकड़कर सीजिंग की कार्रवाई शुरू की गई और ऑटो चालकों को बुलाकर समझाया गया कि कोई भी टैंपो कस्बे के मुख्य बाजार में सवारी न भरकर लिंक मार्ग पर कतार बद्ध तरीके से अपनी सवारियां भरकर अपने गंतव्य स्थान पर निकले। इसके साथ ही एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने सभी टैंपो मालिकों व चालकों से कहा यदि कोई भी दबंग या रसूखदार उनसे स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली की मांग करता है तो तत्काल उसकी शिकायत थाने पर इंस्पेक्टर साहब के सीयूजी नंबर या मेरे सीयूजी नंबर पर सूचित करें। जिससे सभी चालकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपनी सहमति जताई और पुलिस को अवैध ठेकेदारी प्रथा से मुक्ति दिलाने के लिए एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी समेत इंस्पेक्टर मोहनलालगंज कुलदीप दुबे और कस्बा चौकी प्रभारी राजकुमार को धन्यवाद दिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *