अव्यवस्थित रख रखाव पर आईजी जोन ने जाहिर की नाराजगी
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 7 August, 2021 10:12
- 1505

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 06/08/2021
रवि कांत साहू , ब्यूरो ।
अव्यवस्थित रख रखाव पर आईजी जोन ने जाहिर की नाराजगी
कौशाम्बी। पुलिस महा निरीक्षक प्रयागराज कवींद्र प्रताप सिंह ने पुलिस ऑफिस का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने लंबित विवेचनाओं के बारे में जानकारी ली जिस पर जानकारी मिली कि तमाम मुकदमों की विवेचना लंबे समय से लंबित है विवेचना के निस्तारण में लापरवाही पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधीनस्थों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि विवेचना के निस्तारण में तेजी लाई जाए और लंबित मामलों का निस्तारण जल्द कराया जाए उन्होंने कहा कि यदि लापरवाही हुई तो कठोर दंड दिया जाएगा निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था चौपट पाई गई और अभिलेखों के रखरखाव ठीक नहीं थे जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की आईजी जोन ने मातहतों को कड़ी चेतावनी दिया कि कार्यालय में साफ सफाई प्रतिदिन दुरुस्त की जाए अभिलेखों का रखरखाव ठीक ढंग से किया जाए पुलिस कार्यालय निरीक्षण के बाद आईजी जोन ने क्राइम ब्रांच के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान तमाम खामियां पाए जाने पर उन्होंने कार्यदायी संस्था को कड़ी फटकार लगाते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिया है आईजी जोन के कड़े तेवर देखकर महकमे के लोगों के चेहरे पर हवाइयां उड़ती रही एक विशेष वार्ता में उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था मैं सुधार करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी उन्होंने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश सभी अधीनस्थों को दिए गए हैं यदि किसी क्षेत्र में अपराध बढेंगे तो अधीनस्थ पर कठोर कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि संगठित अपराध पर रोक लगाना प्रत्येक थानेदार और क्षेत्राधिकारी की जिम्मेदारी है यदि किसी थाना क्षेत्र में संगठित अपराध संचालन की शिकायत मिली तो संबंधित थानेदार और क्षेत्राधिकारी की खैर नहीं होगी।
Comments