अवैध ओवर लोड वाहन चलाने वालों में मचा हड़कम्प।

अवैध ओवर लोड वाहन चलाने वालों में मचा हड़कम्प।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 


कौशाम्बी । 15 जून 2020


रिपोटर-राहुल यादव पिपरी


चायल सर्किल में एसडीएम ज्योति मौर्या व सीओ डॉ कृष्ण गोपाल सिंह के नेतृत्व में अवैध ओवर लोड वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही


*डीएम मनीष कुमार वर्मा व एसपी अभिनन्दन सिंह के आदेशानुसार एसडीएम व सीओ चायल ने गठित की अलग अलग थानों में तीन पुलिस टीम*


*चायल तहसील इलाके के घाटों से ओवर लोड बालू की 29 ट्रक,डम्फर व ट्रैक्टर को किया गया सीज।*

अवैध ओवर लोड वाहन चलाने वालों में मचा हड़कम्प।


*चायल सर्किल के तीन थानों पुरामुफ्ती, पिपरी, सरायअकिल के थानाध्यक्ष ने बड़ी की कार्यवाही.*


*चायल/कौशाम्बी*


जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा तथा एसपी कौशाम्बी अभिनंदन सिंह के आदेशाअनुसार एसडीएम चायल ज्योति मौर्या तथा चायल डॉ कृष्ण गोपाल सिंह के नेतृत्व में अवैध ओवरलोडिंग को रोकने हेतु सर्किल चायल में तीन टीमों का गठन किया गया.


गठित विभिन्न पुलिस टीमों ने अवैध बालू परिवहन को रोकने हेतु रात में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए *थाना पिपरी में कुल 12 अदद,थाना सराय अकिल में 10 अदद,थाना पूरामुफ़्ती में 7 अदद* ट्रक/डम्फ/ ट्रैक्टर ट्राली ओवरलोड तथा बिना कागजात के पाए जाने पर एमवी एक्ट की धारा 113/194/207 में सीज की कार्रवाई की गई।


*चायल सर्किल में एसडीएम व सीओ की इस कार्यवाही से इलाके  अवैध ओवरलोडिंग करने वाले में हड़कंप मच गया है।*


*सर्किल चायल की तीनो टीम*


    *थाना पुरामुफ्ती टीम-1*


1)थानाध्यक्ष बलराम सिंह

1)उपनिरीक्षक सुनील यादव

3)उपनिरीक्षक सत्तार अली

4)मुख्य आरक्षी रमेश चन्द्र मयफोर्स


     *थाना पिपरी टीम-2*

1) थानाध्यक्ष विनोद सिंह

2)उपनिरीक्षक आशीष यादव चौकी प्रभारी चायल

3)उपनिरीक्षक कन्हैया बक्श सिंह

4)उपनिरीक्षक मनोज कुमार तोमर मयफोर्स


   *थाना सरायअकिल टीम-3*

1)थानाध्यक्ष विजय विक्रम सिंह

2)उपनिरीक्षक अभिलाष तिवारी चौकी इंचार्ज तिल्हापुर

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *