मोहम्मदपुर पइंसा पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 7 April, 2020 22:47
- 1828

Prakash prabhaw news
मोहम्मदपुर पइंसा पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
कौशाम्बी।इन दिनों कोरोना वायरस के क़हर से जब पूरे विश्व में हाहाकार मची है व इस महामारी से हर देश जूझ रहा है एवं इस महामारी में हमारा सम्पूर्ण भारत भी जंग लड़ रहा है, इसी महामारी से लड़ने के लिए बीते दिनों प्रधानमंत्री द्वारा समूचे देश को लॉक डाउन किये जाने की घोषणा की थी।
बात करें तो आज देश मे लॉक डाउन की स्थिति में लोग हर जगह किसी न किसी माध्यम से स्वयं व अपने परिवार को सुरक्षित कर रहे हैं। इस लॉक डाउन को लेकर शासन व प्रशासन भी चुस्त व दुरुस्त है तो दूसरी ओर दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करने वालों पर कहीं न कहीं संकट के बादल मंडराते दिखाई पड़ रहे हैं लेकिन इन सबके बीच मानव रूपी दानव मानवता को शर्मसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ते देखे जा रहे हैं। इसी मानव रूपी दानव को सामने लाने के लिए मोहब्बतपुर पइंसा थाना अंतर्गत अफजलपुर वारी चौकी इंचार्ज शिव कुमार मिश्रा मय पुलिस बल के साथ चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 13 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित एक अभियुक्त रामभवन पासी पुत्र प्रेम पासी निवासी शाखा काजीपुर जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया हैं।
रिपोर्ट - मिथलेश कुमार(मोनू साहू)
Comments