अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना प्रेमी पर पड़ गया भारी
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 28 August, 2020 00:46
- 3638

crime news, aparadh samachar
prakash prabhaw news
आजमगढ़
अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना प्रेमी पर पड़ गया भारी
आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के एक गांव में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना प्रेमी पर भारी पड़ गया। प्रेमी पर जैसे ही गांव वालों की नजर पड़ी उन्होंने उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की। आक्रोश में शायद गांव वाले उसे जान से ही मार देते लेकिन कुछ बुजुर्गो ने हस्तक्षेप करते हुए उसे बचा लिया और पिटाई के बाद कभी गांव में न आने की हिदायत देकर छोड़ दिया। पिटाई की वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधीक्षक का दावा है कि आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
बताते हैं कि सिधारी थाना क्षत्र की एक युवती से पड़ोस के गांव का रहने वाले युवक प्रेम करता है। दोनों अक्सर चोरी छिपे मिलते रहते थे। ग्रामीणों को युवक पर पहले से शक था। आज रात को भी युवक प्रेमिका से मिलने आया था लेकिन इस बार ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ गयी और उन्होंने प्रेमिका के परिजनों के साथ मिलकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। लोगों ने पहले प्रेमी को पेड़ पर उल्टा लटकाने का प्रयास किया लेकिन जब सफल नहीं हुए तो पहले लात घूूंसों से पिटाई की फिर उसे पेड़ में बांध दिया। वीडियो में प्रेमी अपने पूरी बात भी बताना चाह रहा है लेकिन ग्रामीण कुछ सुनने के लिए तैयार नहीं हैं बस उसे पीटते जा रहे है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने मामले को संज्ञान में लिया और दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश जारी किया है।

Comments