अंतराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले पांच तस्कर गिरफ्तार
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 13 February, 2021 19:49
- 541

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी
फरवरी-13-02-2021
संवाददाता-अनिल कुमार
अंतराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले पांच तस्कर गिरफ्तार
कौशांबी जनपद पुलिस को अंतर राज्य स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के पांच तस्करों को 47 किलो 950 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।पुलिस अधीक्षक कौशांबी द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों एवं तस्करों के विरुद्ध सक्रिय होकर ठोस कार्रवाई करने के दिशा निर्देश प्राप्त होने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी मंझनपुर क्षेत्राधिकारी क्राइम को इस बात की आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर और स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास के क्रम में मुखबिर की सूचना पर पुलिस के पास एक सफेद रंग की वैन्यू कार नंबर up 70 एफ एन 9031जिस पर VIP लिखा हुआ था अवैध गांजा के साथ पांच अभियुक्तों को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बहुत ही मसक्कत के बाद पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक पांडेय पुत्र विनय पांडेय ने बताया कि मैं उड़ीसा से अपने साथी अभिषेक सोनी के साथ और साथी प्रमोद मिश्रा,शेरा यादव को साथ बेचते थे ।अभिषेक पांडे मादक पदार्थ की तस्करी में काफी दिनों से करता था जिसके विरुद्ध थाना सराय अकिल में मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है सभी अभियुक्तों ने अपने बयानों में समर्थन किया है।
Comments