बेशकीमती अष्टधातु 6 मूर्तियां बरामद, लुटेरों के साथ एक महिला गिरफ्तार, 3 फरार
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 29 July, 2020 16:01
- 2918

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
आजमगढ़
बेशकीमती अष्टधातु 6 मूर्तियां बरामद, लुटेरों के साथ एक महिला गिरफ्तार, 3 फरार
जनपद आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कस्बे में स्थित रामजानकी मन्दिर के पुजारी जयंत तिवारी को 24/25 मई की रात को अज्ञात बदमाशों ने हाथ-पैर बांधकर मंदिर में रखी अष्टधातु की बेसकीमती 6 मूर्तियां जिसमें, राम,लक्ष्मण, बलदाउ, जानकी आदि की मूर्तियां चोरी कर लिये।
घटना की जानकारी लोगों को सुबह हुई तो वे आक्रोशित हो गये थे। पुलिस ने इस घटना को चुनौती के रूप से स्वीकार करते हुए लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया। लेकिन पुलिस को एक महिने तक मूर्ति चोरों को कोई पता नहीं लग सका। जिसके बाद स्वाट टीम को लगाया गया। इसी बीच पुलिस की छानबीन में दौरान इन मूर्तिचोरों ने बेशकीमती मूर्तियों को बेचने के लिए अन्र्तराष्ट्रीय तस्करों से सम्पर्क साधा तो पुलिस ने इनको ट्रैस कर लिया।
पुलिस इन शातिर लुटेरों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही थी तभी जरिये मुखबिर की सूचना पर स्वाट और मुबारकपुर थाने की पुलिस ने गुजरपार पुलिस के पास से हल्की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक महिला समेत 6 लोगों केा गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपितों में शौरभ गुप्ता उर्फ पांचू गुप्ता पुत्र चन्द्र प्रकाश गुप्ता निवासी चैक कप्तानगज, अनिल सोनकर पुत्र सन्तू सोनकर निवासी जमीलपुर थाना महराजगंज , सूरज गुप्ता पुत्र सुभाष चन्द्र गुप्ता निवासी कप्तानगंज बाजार महराजगंज रोड थाना कप्तानगंज , रविन्द्र निषाद पुत्र श्यामप्रीत निवासी बडसरा आयमा थाना कप्तानगंज,परमजीत चैहान पुत्र स्व. दीपचन्द्र चैहान निवासी भलुवई थाना बिलरियागंज शामिल है।
आजमगढ़ पुलिस ने इनके कब्जे से 2 तमंचा, कारतूस, मुबारकपुर के रामजानकी मन्दिर से लूटी गयी अष्टधातु की करोडो रूपये की राधा , कृष्ण , बलराम , राम , जानकी,सीता जी की मूर्तिया बरामद किया। जबकि तीन लुटेरे फरार हो जाने में कामयाब रहे।
आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अष्टधातु की मूर्तियों को लुटने वाले गैंग के 6 सदस्यों में एक महिला भी शामिल है।महिला ने पूरे मंदिर की पहले रेकी और अष्टधातु की मूर्तियों की जांच की। जिसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया गया। चूंकि अष्टधातू की मूर्तियां बेशकीमती होती है इसलिए इन्होंने अन्र्तराष्टीय बाजार के दलालों से सम्पर्क भी किया था। जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार इनके अन्य साथियों की पुलिस सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है। पर्दाफाश करने वाले पुलिस टीम को डीआईजी ने पचास हजार रूपये का पुरस्कार की घोषणा की है।
Comments