अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों का रजिस्ट्रेशन 13 सितंबर तक
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 5 September, 2021 21:00
- 1141

Prakash Prabhaw News
अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों का रजिस्ट्रेशन 13 सितंबर तक
मोहम्मद कैफ की रिपोर्ट
करंजाकला जौनपुर खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा देश में अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों के रिक्त पदों को इस बार जेम पोर्टल के माध्यम से भरा जाऐगा।जिसमे विभिन्न खेलों में पात्र अभ्यर्थि जैसे- अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, एन०आई०एस०/एल०एन०आई०पी०ई० डिप्लोमाधारी तथा राज्य स्तर व अंतरराष्ट्रीय स्तर के जूनियर वर्ग के खिलाड़ी रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
सुनील कुमार, उप क्रीड़ा अधिकारी जौनपुर ने बताया की इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करते हुए जेम पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।
सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन 04 सितंबर से शुरू होकर 13 सितंबर,2021 तक किया जा सकता है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 8 सितंबर से होने वाले ट्रायल्स की तैयारी पूरी कर ली गई है जिसमें कर्मचारियों के कल्याण और खेल के विकास तथा शारिरीक सर्वधन हेतु सरकारी कर्मचारियों की खेल की सुविधा के लिए ट्रायल्स खेल आयोजित होंगे।
इसमें राज्य कर्मचारी कल्याण निधि से जिला मंडल, राज्य स्तरीय चयन ट्रायल विभिन्न खेलों में कराया जाएगा। जिसमें जिला स्तरीय ट्रायल का आयोजन 8 सितंबर से होगा।
चयनित खिलाड़ी ही मंडलीय चयन ट्रायल 10 सितंबर को डा संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा वाराणसी में होगा।
Comments