अर्धसैनिक बलो ने किया फ्लैग मार्च
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 25 February, 2022 21:23
- 675

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 25/02/22
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
अर्धसैनिक बलो ने किया फ्लैग मार्च
कौशाम्बी। कोखराज थाना अंतर्गत मूरतगंज चौराहा और आसपास के गांव में अर्धसैनिक बल के जवानों ने चौकी इंचार्ज मूरतगंज हर्रायपुर के साथ फ्लैग मार्च किया है। सामान्य विधान सभा चुनाव 2022 को सकुशल अपराध मुक्त संपन्न कराने के लिए कई गांव का पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। गांव में मतदाताओं को चेतावनी देते हुए कहा गया कि विधान सभा चुनाव में निष्पक्ष होकर मतदान करें। किसी भी प्रत्याशी के प्रलोभन में आकर मतदान न करें, उन्होंने कहा कि कोई प्रत्याशी किसी प्रकार की धमकी देता है तो पुलिस को तत्काल सूचना दें। गांव की गलियों में फ्लैग मार्च को देखकर ग्रामीणों ने सनसनी फैल गई लेकिन अवगत कराते हुए जवानों ने कहा कि किसी को डरने की बात नहीं है। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए गांव का भ्रमण किया जा रहा है। यदि कोई भी प्रत्याशी को परेशान करते हैं तो चुनाव की गरिमा समाप्त हो जाएगी। इसलिए कोई मतदाता किसी के प्रलोभन या भय में आकर मतदान न करें।
Comments