अपराधियों को पकड़वाने पर 51 हजार का देंगे इनाम
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 29 December, 2020 08:15
- 923

अपराधियों को पकड़वाने पर 51 हजार का देंगे इनाम
रिपोर्ट- मोहित कुमार
गोसाईंगंज। मोहनलालगंज के व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत पांडेय हत्या में शामिल आरोपियों के पुलिस द्वारा जारी स्केच (चित्र) वाले व्यक्तियों को पकड़वाने वाले व्यक्ति को समाज सेवी आदित्य मिश्रा ने 51 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा की है। गोसाईंगंज के मलौली निवासी आदित्य मिश्रा ने यह घोषणा सोमवार को गोसाईंगंज में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस के साथ जिले के आला अधिकारी इस खुलासे को लेकर लगभग काफी लोगो से अब तक पूछतांछ कर चुके है। लेकिन अभी तक न तो किसी नतीजे पर पहुंची है और न आरोपियों के जारी चित्र वाले व्यक्तियों को पकड़ा जा सका। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान आरोपियों को पकड़वाने वाले व्यक्ति को अपने पास से 51 हजार देने की बात कही। उन्होंने कहा कि सुजीत पांडेय के हत्यारे जेल की सलाखों के पीछें हो सभी यही चाहते है।
Comments