अपराध को जड़ से खत्म करना ही मेरी प्राथमिकता- धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी।
- Posted By: Surendra Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 12 January, 2023 10:46
- 863

अपराध को जड़ से खत्म करना ही मेरी प्राथमिकता- धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी।
अपराध समीक्षा बैठक में एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने मातहतों के कसे पेंच।
मोहनलालगंज
रिपोर्ट- नवीन वर्मा।
मोहनलालगंज एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने बुधवार को मोहनलालगंज, निगोहां और नगराम थाना प्रभारियों, चौकी इंचार्जों व उपनिरीक्षकों के साथ मोहनलालगंज स्थित सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय में अपराध समीक्षा बैठक की। अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस में अपराध को जड़ से खत्म करना ही मेरी प्राथमिकता रहेगी। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह किसी भी समूह व समुदाय के हों। उन्होंने थानेदारों को निर्देशित किया कि हिस्ट्रीशीटर चैन से ना रहें इसके लिए टॉप टेन अपराधियों की सूची तैयार करें और अपराधियों की गतिविधियों की बराबर निगरानी करते हुए गिरफ्तारी करें। अपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्ति को हर हाल में सलाखों के पीछे भेजने का काम करें। थाने में कोई भी व्यक्ति शिकायत लेकर आता है तो उसकी पूरी समस्या को ध्यान पूर्वक सुने और उसे न्याय देने का काम करें। थाने में आने वाले लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें। इसके साथ ही पुलिसकर्मी हर संभव सतर्क रहकर ड्यूटी करते हुए सीएम विडो, पोर्टल आईजीआर एस, तथा साइबर डेस्कों या अन्य आयोगों से प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर जल्द निपटारा करें। इसके साथ ही इलाके में कहीं भी अवैध स्टैंड या अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। वहीं मोहनलालगंज कस्बे के कई चौराहों पर भीषण जाम लगने व लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर ट्रैफिक की समस्या पर एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने कहा कि इसके समाधान के लिए चौराहों के आसपास टैक्सी, ई-रिक्शा और चौपहिया वाहन कतई खड़ी न हो। इसके साथ ही इलाके में कहीं भी अवैध स्टैंड या अतिक्रमण नहीं होना चाहिए पुलिसकर्मियों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान के लिए भी निर्देश दिए। एसीपी ने अवैध स्टैंड संचालित पाए जाने पर संबंधित थानेदारों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही। वहीं दुपाहिया वाहनों पर तीन सवारी चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के साथ ही सभी थानेदारों को क्षेत्र में लगातार फुट पेट्रोलिंग करने पर भी जोर दिया गया है। एसीपी रघुवंशी ने महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं पर विराम लगाने और महिला के विरुद्ध अपराध में आरोपित को जल्द गिरिफ्तार कर अभियोग का शीघ्र निपटारा करने तथा क्षेत्र में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस सांयकालीन व रात्रि गस्त को प्रभावी ढंग से करने और स्थानीय एवं विशेष अधिनियम के तहत अवैध हथियार बरामद बरामदगी मादक पदार्थ बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मोहनलालगंज थाना प्रभारी कुलदीप दुबे, निगोहा थाना प्रभारी विनोद यादव तथा नगराम थाना प्रभारी हेमंत कुमार राघव के अलावा मोहनलालगंज चौकी प्रभारी विकास कुमार यादव उपनिरीक्षक रंजीत कुमार, हरकंश गढ़ी चौकी प्रभारी दिलशाद चौधरी भागू खेड़ा चौकी प्रभारी पटेल सिंह राठी, खुझौली चौकी प्रभारी कृष्ण पाल सिंह के अलावा तीनों थानों के उपनिरीक्षक मौजूद रहे।
Comments