योजना के लाभ हेतु आवेदक एक सप्ताह के भीतर करे आवेदन
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 12 June, 2020 17:54
- 2075

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
योजना के लाभ हेतु आवेदक एक सप्ताह के भीतर करे आवेदन
रायबरेली। उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिये टेलरिंग शाप योजना संचालित की गयी है, जिसमें योजना लगात रू0 10000 अनुदान तथा शेष रूपये 10000 ब्याज मुक्त ऋण के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा। पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने वाली महिलाओं तथा उ0प्र0 राज्य आजीविका मिशन के माध्यम से संचालित स्वंय सहायता समूह में पात्र अनुसूचित जाति की महिलाओं तथा कौशल विकास मिशन द्वारा सिलाई-कढाई ट्रेड में प्रशिक्षित व्यक्तियों को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। पूर्व में निगम की किसी भी योजना में लाभान्वित व्यक्ति पात्र नही होगें साथ ही लाभार्थी का चयन जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जायेगा।
उक्त योजना हेतु आय सीमा रूपये 56460 शहरी क्षेत्र में एवं ग्रामीण क्षेत्र में रूपये 46080 वार्षिक आय से अधिक न हो। आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र जो तहसीलदार/सक्षम अधिकारियों द्वारा निर्गत किया गया हो, की प्रमाणित प्रतियां संलग्न की जायेगी तथा आधार कार्ड एवं सिलाई प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र की प्रमाणित छायाप्रति भी संलग्न करे। शहरी क्षेत्र इच्छुक पात्र युवक/युवतियां अपना आवेदन पत्र पर फोटो चस्पा कर कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/जिला प्रबन्धक, अनुगम रायबरेली एवं ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थी सम्बन्धित विकास खण्डों में अपना आवेदन-पत्र सहायक/ग्राम विकास अधिकारी यस0क0द्ध के यहां एक सप्ताह के अन्दर जमा फ्रें। आवेदक की उम्र 18 से 55 वर्ष तक की ही मान्य है। आवेदक जनपद रायबरेली का स्थायी निवासी होना चाहिये।
Comments