अपनी तीन माह की बच्ची की पीटकर हत्या करने वाला विदेशी नागरिक गिरफ्तार
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 15 June, 2020 22:22
- 4917

praksah prabhaw news
ग्रेटर नोएडा
अपनी तीन माह की बच्ची की पीटकर हत्या करने वाला विदेशी नागरिक गिरफ्तार
रिपोर्ट, विक्रम पांडेय
ग्रेटर नोएडा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नाइजीरियाई युवक ने अपनी 3 माह की मासूम बच्ची को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। फिर बच्ची को बिल्डिंग से नीचे फेंक दिया। मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई है। युवक की बीवी ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की गिरफ्त जेल भेजा जा रहे इस नाइजीरियाई युवक का नाम ओजीयोमा डेक्लान है। जो ग्रेटर नोएडा में इंपीरिया हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट नंबर ए-204 में अपनी पत्नी जुली और तीन माह की बच्ची एडोगो के साथ रहता था। आज उसका अपनी पत्नी जूली के झगड़ा हो गया, तो ओजीयोमा डेक्लान अपना आपा खो बैठा और पत्नी और बेटी को पीटने लगा। जूली ने सोमवार की सुबह पुलिस को फोन करके बताया कि उनके पति ओजीयोमा डेक्लान ने घर में मारपीट की है और बवाल कर रहा है।
थाना ईकोटेक 3 से पुलिस इंस्पेक्टर मौके पर पहुंची। तो जूली ने पुलिस को बताया की उंकर पति ओजीयोमा डेक्लान ने उनसे मारपीट करने के बाद 3 महीने की बच्ची एडोगो को फर्श पर पटका। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद अपने फ्लैट की दूसरी मंजिल से बच्ची को नीचे फेंक दिया।
महिला जूली ने अपने पति के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी बेरहम बाप को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Comments