अभिनेता अनुपम खेर ने संगम में डुबकी लगाकर किये हनुमान जी के दर्शन
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - उत्तर प्रदेश
 - Updated: 22 January, 2025 22:47
 - 1296
 
                                                            PPN NEWS
प्रयागराज
रिपोर्ट, जमन अब्बास
सेक्टर 18 स्थित प्रभु प्रेमी संघ शिविर में आज प्रतिदिन प्रातःकाल आने वाली सैकड़ो साधु संतो की मंडलियों के मध्य अभिनेता अनुपम खेर पहुंचे। वहां उन्होंने संतो को स्वल्पाहार एवं दक्षिणा प्रदान की। उसके उपरांत शिविर के श्री मन्दिरम में पहुंच कर देव अर्चना की।
दोपहर में अनुपम खेर स्नान करने के लिए संगम पहुँचे जहां आत्मकल्याण के लिए उन्होंने डुबकी लगाई।
सनातन धर्म की जय बोलते हुए अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव साँझा किया।
महाकुंभ में गंगा स्नान करके जीवन सफल हुआ! पहली बार उस स्थान पर पहुँच के मंत्र उच्चारण किए जहाँ माँ गंगा, जमुना जी और सरस्वती जी का संगम होता है! प्रार्थना करते करते अश्रु स्वयं ही आँखो से बहने लगे।संयोग देखिए! ऐसा ही ठीक एक साल पहले आज ही के दिन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठान के दिन हुआ था।
श्री खेर ने कहा कि कल महाकुंभ के पावन स्थल पर पहुँचा हूँ। ये जादूनगरी है! यहाँ का वातावरण यहाँ आकर ही महसूस किया जा सकता। हर तरफ़ उन्माद है, भक्ति भाव है, जिज्ञासा है, प्रश्न है, प्रश्नों के उत्तर है, प्रसन्नता है, दूर दूर तक आध्यात्मिक महोत्सव है।
मैं स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज का हृदय से आभारी हूँ। उनके मेरे प्रति स्नेह और आदर के लिए। उनके साथ समय बिताना और सनातन का ज्ञान प्राप्त करना मेरा सौभाग्य है! मै विश्व के बड़े से बड़े होटलों रहा हूँ।
यहाँ के इंतज़ाम किसी से कम नहीं।केवल 35 दिनों में इस नगरी को खड़ा कर देना अद्भुत है।इस छोटे से वीडियो में कुछ भी नहीं है जो यहाँ असल में है। मैं उत्तर प्रदेश की सरकार को और खासकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को बधाई देता हूँ इस भव्य आयोजन के लिए।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments