दि लखनऊ पब्लिक कॉलिजिएट ने मनाया दीक्षांत समारोह

दि लखनऊ पब्लिक कॉलिजिएट ने मनाया दीक्षांत समारोह

PPN NEWS

9 मार्च,2024 

दि लखनऊ पब्लिक कॉलिजिएट ने मनाया दीक्षांत समारोह

दि लखनऊ पब्लिक कॉलिजिएट के प्री प्राइमरी विंग ने मनाया दीक्षांत समारोह। दीक्षांत समारोह की खुशी और आनंद सिर्फ बच्चों के चेहरे पर ही नहीं बल्कि उनके अभिभावकों के चेहरे पर भी नजर आ रही थी।नन्हें-मुन्हें बच्चों को जब काले कोट एवं काली टोपी पहनाकर पास होने का सर्टिफिकेट वितरण करने लाया गया तो लोग देखते ही रह गए और आयोजन स्थल तालियों से गूंज उठा।

दीक्षांत समारोह में प्रमाणपत्र पाकर  सभी  मेधावी छात्र गदगद हुए। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने "हजार मील की यात्रा एक कदम से शुरू होती है।" (Journey of thousand miles start with one single step.) जैसे नाट्य मंचन सहित  विभिन्न  कार्यक्रमों जैसे  नृत्यों एवं गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसका तात्पर्य यह है कि कोई भी बड़ा, विशाल, अद्भुत या महान कार्य एक छोटे से विचार और इरादे से आरंभ होता है।

इस दीक्षांत समारोह में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य पाठ्येतर गतिविधियों में उनके  प्रदर्शन के लिए भी सराहा और सम्मानित किया गया।

जिसमें सह पाठ्यक्रम गतिविधियों की ट्रॉफी व काॅक हाउस ट्रॉफी रूबी सदन, वाॅलीबाल की ट्रॉफी सफ़ायर सदन ,   शैक्षिक ट्रॉफी एवं एल.पी.सी का ताज अंबर सदन  को दिया गया।

कार्यक्रम  के समापन पर विद्यालय  के निदेशक डॉक्टर जावेद आलम खान , सह निदेशिका मैम फारिया ,प्रधानाचार्य माननीय राजीव गुप्ता जी ने आयोजित कार्यक्रम  की सराहना करते हुए  उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया व शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों के महत्व को उजागर किया।

इंस्पायर अवार्ड में चयनित होने पर मुस्तफा सलीम कक्षा 9 के छात्र को एक विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही जिला स्तरीय प्रदर्शनी परियोजना प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 10,000/= रु. प्रोजेक्ट को विकसित करने के लिए प्रदान की गई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *