अंजली को साइकिल देकर किया गया सम्मानित

अंजली को साइकिल देकर किया गया सम्मानित

जिले व ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अव्वल रही अंजली को साइकिल देकर किया गया सम्मानित 


लखनऊ।


रिपोर्ट- सरोज यादव।


परिषदीय स्कूलों की ब्लाक और जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में सबसे आगे दौड़कर अव्वल स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा पांच की छात्रा अंजली को प्राथमिक विद्यालय अस्ती में साईकिल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही समाज को लड़कियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने पर बल दिया गया। वहीं बालिका ने इस सम्मान के लिए गुरुजनों का आभार व्यक्त किया।

गोसाईगंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय अस्ती में  कक्षा पांच की छात्रा अंजली के लिए आज सम्मान का दिन रहा। स्वागत समारोह में अंजली को छात्रों और गुरुजनों ने सम्मानित किया। विद्यालय के अध्यापकों ने विद्यालय के अन्य बच्चों को खेलों का महत्व समझाते हुए खेलों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया इस दौरान समाज को लड़कियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने पर बल दिया। आपको बता दें कि कक्षा पांच की छात्रा अंजली ने ब्लाक स्तरीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता में 100, 200, 300 और 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। जिसके बाद जिले स्तर पर आयोजित  खेलो में पहुंची अंजली ने वहां भी 400 मीटर दौड़ में सबसे आगे दौड़ कर अव्वल रहते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। अध्यापक जगतपाल, संगीता निगम, नूर जहाँ, शिक्षामित्र संजय शर्मा, ग्राम प्रधान सुमन देवी व वीरेंद्र कुमार ने अंजली को बधाई देकर तरक्की के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेहनत और लगन से ही विद्यार्थी अपने लक्ष्य और मुकाम को हासिल कर सकते है, इस आधुनिक और बदलते युग में विद्यार्थियों को मोबाइल फोन की लत और नशे जैसी बुराइयों से बचने के लिए खेल मैदान तक जरूर पहुंचना चाहिए, जो विद्यार्थी खेल प्रांगण तक पहुंचेगा, उस विद्यार्थी का सर्वांगिक विकास संभव होगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *