अनियंत्रित ट्रक ने वाइक सवार माँ बेटे को कुचला
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 3 September, 2020 19:47
- 1372

स्लग- अनियंत्रित ट्रक ने वाइक सवार माँ बेटे को कुचला मां की मौके पर ही मौत बेटा घायल।
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
एंकर- उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार मां बेटे को कुचला जिससे मां की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वही वाइक चला रहा उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया | सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को कलान के सीएचसी कलान में भर्ती कराया जहाँ हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है | वहीं महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
दरअसल घटना फर्रुखाबाद बदायूं स्टेट हाईवे पर कलान के पास रुकनापुर की है | जहाँ कंचनपुर गांव निवासी श्री कृष्ण की 50 वर्षीय पत्नी कृष्णा कुमारी अपनी बेटी के घर गांव बेल की नगरिया से वापस अपने घर आ रही थी | बाइक उसका बेटा राजू चला रहा था | जहां रुकनपुर गांव के पास एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे कृष्णा कुमारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वही उसका पुत्र राजू गंभीर रूप से घायल हो गया | सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल के लिए सीएचसी कलान में भर्ती कराया जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है | तो वही मृतक कृष्णा कुमारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है | वहीं दुर्घटना करने वाला ट्रक चालक मौके से फरार हो गया वही ट्रक पुलिस के कब्जे में है |
वाइट- मृतक के परिजन
Comments