अकीदत से अदा हुई अलविदा की नमाज

अकीदत से अदा हुई अलविदा की नमाज

PPN NEWS


कौशाम्बी। 29/04/22


अकीदत से अदा हुई अलविदा की नमाज


कौशाम्बी। माह-ए-रमजान के आखिरी शुक्रवार को जामा मस्जिद और अन्य इबादतगाहों में अकीदत के साथ अलविदा की नमाज अदा की गई। खुदा की दरगाह में सजदे के साथ अकीदतमंदों ने देश की सलामती और अमन-चैन की दुआ मांगी। लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद भी दी। बता दें कि माह-ए-रमजान के आखिरी जुमा को अलविदा की नमाज होने के बाद अब लोगों को ईद के चांद का इंतजार है। लोग ईद की तैयारियों में रमजान की शुरूआत से ही लगे हैं। उधर, अलविदा की नमाज के लिए जिले में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सुबह से ही पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी पूरे जिले में जुमा की नमाज़ शांतिपूर्ण तरीके से अदा हुई मुस्लिम आबादी वाले गाँव में सुबह से ही अलविदा जुमा की तैयारी शुरू हो गई मस्जिद को आकर्षक ढंग से सजाया गया था दोपहर को गाँव के लोगो ने मस्जिदों में जाकर नमाज अदा की। और नए कुर्ता पायजामा पहनकर छोटे छोटे बच्चे भी जुमा अलविदा की नमाज में शामिल हुए। और नमाज अदा करने के बाद पेश इमाम और नमाजियों ने मुल्क की सलामती, अमन-चैन और तरक्की की दुआ मांगी। नमाज पढ़कर मस्जिद से निकलने के बाद लोगों ने एक दूसरे से मिलकर मुबारकबाद दिया।


रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *