*अज्ञात महिला का मिला शव,क्षेत्र में मचा हड़कम्प*
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 3 September, 2020 19:42
- 2346

PPN NEWS
03/09/2020
प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
*अज्ञात महिला का मिला शव,क्षेत्र में मचा हड़कम्प*
*महेशगंज/प्रतापगढ़*
महेशगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पटना नहर के चितावनपुर संस्कृत विद्यालय में मिला अज्ञात महिला का शव,अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप मौके पर सी ओ सदर तनु उपाध्याय के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद व फोरिंसिक टीम अज्ञात महिला की कर रही शिनाख्त लोगो को बुला बुलाकर पहचान कराने की कोशिश जारी महिला के दाहिने हाथ पर अशर्फी लाल जैसा शब्द लिखा है महेशगंज पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है।
Comments