कृषि मंत्री ने किया कृषक छात्रावास का उद्घाटन

कृषि मंत्री ने किया कृषक छात्रावास का उद्घाटन

PPN NEWS

कृषि मंत्री ने किया कृषक छात्रावास का उद्घाटन


लखनऊ: 04 अगस्त, 2023


कृषि क्षेत्र में नवाचार, तकनीक प्रोत्साहन, निवेश को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्रसंस्करण तथा विपणन को बेहतर बनाकर किसानों की लागत कम करने तथा आय बढ़ाने का कार्य प्रत्येक स्तर पर किया जा रहा है। उक्त बातें प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही जी राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ में कृषक छात्रावास का लोकार्पण के दौरान कहीं। इस अवसर पर उन्होंने परिसर में व्यापक पौधारोपण कार्यक्रम में सहभागिता की, जिसमें विभागीय अधिकारी भी शामिल रहे।


कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि प्रबन्ध संस्थान रहमानखेड़ा को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा। प्रदेश भर से खेती की नवीन तकनीकों का प्रशिक्षण लेने आने वाले किसानों की सुविधा को देखते हुए कृषक छात्रावास का निर्माण कराया गया था, जिसकी क्षमता को 330 से बढ़ाकर 430 कर दी गयी है।


उन्होंने कहा कि इस छात्रावास का निर्माण राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत किया गया है। विगत वर्षों में कृषि प्रबन्ध संस्थान रहमानखेड़ा में कृषकों, महिलाओं तथा अधिकारियों के लिए छात्रावास का निर्माण कराया गया है। गुणत्तापूर्ण कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए यहां पर पैक हाऊस का भी निर्माण कराया गया है। कृषि प्रबन्ध संस्थान रहमानखेड़ा में कृषकों को पशुपालन, मत्स्य पालन, उद्यान, श्री अन्न, पारंपरिक खेती आदि का प्रशिक्षण एकीकृत रूप से दिया जायेगा।


मंत्री श्री शाही ने परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम में भी सहभागिता की। इसके अन्तर्गत कृषि मंत्री तथा अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा आंवला, मौसमी, शरीफा, अमरूद आदि के 100 पौधे रोपित किये। कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 200 कृषकों को विशेषज्ञों द्वारा प्राकृतिक खेती, मिलेट्स उत्पादन, नवीन कृषि तकनीकी तथा खाद्य प्रसंस्करण के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। इस दौरान कृषि मंत्री ने 05 प्रगतिशील किसानों को भी सम्मानित किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *