*सीनियर एडवोकेट की डेथ हो जाने के बाद कचहरी का कामकाज ठप*

*सीनियर एडवोकेट की डेथ हो जाने के बाद कचहरी का कामकाज ठप*

PPN NEWS

04/09/2020

प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा

*सीनियर एडवोकेट की डेथ हो जाने के बाद कचहरी का कामकाज ठप*


प्रतापगढ़:-सीनियर अधिवक्ता एडवोकेट के पी सिंह की डेथ हो जाने के बाद प्रतापगढ़ कचहरी में पसरा सन्नाटा। के पी सिंह एडवोकेट करीब 1 महीने से बीमार चल रहे थे। जिन का इलाज प्रयागराज हॉस्पिटल में चल रहा था व  वेंटिलेटर पर थे। इलाज के दौरान हुई मौत, के पी सिंह सुल्तानपुर के  निवासी थे वह प्रतापगढ़ सिविल सीनियर अधिवक्ता के पद पर कार्यरत थे। जिनकी उम्र तकरीबन 78 साल बताई गई । के पी सिंह की मौत के बाद  प्रतापगढ़ अधिवक्ता तथा अधिकारियों , एडवोकेट ने  मिलकर शोक प्रकट कर के पी सिंह को दी श्रद्धांजलि। और साथ ही मौत के बाद प्रतापगढ़ कचहरी का पूरा कामकाज ठप हो  गया तथा कोर्ट की पेशी भी अगले दिन के लिए बढ़ाई गई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *