वकीलों ने स्वास्थ्य भवन चौराहे पर पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 12 December, 2023 19:40
- 981

PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट, इज़हार अहमद
वकीलों ने स्वास्थ्य भवन चौराहे पर पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अधिवक्ता समाज ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया। पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर गैंगस्टर ऐक्ट की कार्यवाही करने से नाराज़ अधिवक्ताओं ने बहुत बड़ा प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन की अंदेशा को देखते हुऐ स्वास्थ्य भवन चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी। लखनऊ पुलिस के साथ पीएसी बल को कोर्ट के।पास तैनात किया गया था। अधिवक्ताओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई को लेकर आज अधिवक्ता समाज ने प्रदर्शन किया।
अधिवक्ता समाज ने फूंका पुलिस का पुतला
प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ता का कहना है कि अधिवक्ताओं पर गैंगस्टर की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए । एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करना चाहिए । अधिवक्ताओं पर फर्जी मुकदमा नहीं लगना चाहिए ।
अधिवक्ताओं ने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो विधानसभा का घेराव करेंगे। अधिवक्ताओं को दबाने का काम किया जा रहा है। अधिवक्ता प्रोटेक्शन तो लागू नहीं किया गया लेकिन अधिवक्ताओं के ऊपर गुंडा एक्ट के साथ साथ गैंगस्टर एक्ट लगाया जा रहा है ।
Comments