लालगंज ट्रामा सेंटर में प्रशासन ने 8 कोरोना मरीजों को कराया भर्ती
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 22 May, 2020 21:48
- 2883

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट- जितेंद्र कुमार वर्मा
लालगंज ट्रामा सेंटर में प्रशासन ने 8 कोरोना मरीजों को कराया भर्ती
प्रतापगढ़। लालगंज के ट्रामा सेंटर स्थिति कोबिट एलवन में 8 कोरोना वायरस संक्रमितों इलाज के लिए प्रशासन द्वारा कराया गया भर्ती। मरीजों के भर्ती होने को लेकर एहतियातन ट्रामा सेंटर की एरिया को स्वास्थ्य महकमे ने बांस बल्ली लगाकर सील कर दिया है। सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मियों को भी तैनात देखा गया। वहीं कोरोना संक्रमितो की भर्ती के चलते स्थानीय सीएचसी मे इमरजेंसी सेवा के साथ लेबर रूम समेत चिकित्सीय सेवाएं यहां बंद कर दी गई। सीएचसी से जुडी सेवाओ को रानीगंज कैथौला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे स्थानांतरित कर दिया गया है। अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता ने बताया कि सीएचसी मे पैरामेडिकल स्टाफ को छोडकर सभी का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। इधर कोरोना संक्रमितो के ट्रामा सेंटर मे भर्ती होने की खबर से सीएचसी एरिया मे गुरूवार को सन्नाटा पसरा दिखा। एहतियातन लोगों ने मेडिकल स्टोरो को छोड ज्यादातर दुकानें भी बंद कर दी। वहीं मरीजो के भर्ती होने की जानकारी से नगर मे भी लोगों को तरह तरह के संशय के माहौल मे देखा गया। आठ संक्रमित मरीज को लेकर प्रतापगढ़ जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या बढ़कर 57 हो गई है इसमें से 12 लोगों इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए हैं वहीं 2 लोगों की मौत हुई है।
Comments