गोशालाओं में संरक्षित निराश्रित/बेसहारा गोवंशीय पशुओं के लिए पूरे वर्ष के भरण पोषण हेतु अतिरिक्त भूसा भण्डारण की आवश्यकता
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 30 April, 2020 16:27
- 2506

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
गोशालाओं में संरक्षित निराश्रित/बेसहारा गोवंशीय पशुओं के लिए पूरे वर्ष के भरण पोषण हेतु अतिरिक्त भूसा भण्डारण की आवश्यकता
दानदाता चारा भूसा, दाना मिश्रण, खली आदि की दान क्षेत्रीय गोशालाओं में सम्पर्क स्थापित कर चारा भूसा बैंक में दान करने में आगे आये
रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने किसानों से जनपद में चल रहे लॉकडाउन अवधि में गोशालाओं में संरक्षित निराश्रित/बेसहारा गोवंशीय पशुओं के लिए पूरे वर्ष के भरण पोषण हेतु अतिरिक्त भूसा भण्डारण की आवश्यकता है। वर्तमान में किसानों/पशुपालकों के खेतों में गेहूँ की कटाई जोरों पर है तथा पर्याप्त मात्रा में किसानों के पास भूसें की उपलब्धता है। शासन की मंशा के अनुरूप गोवंशीय पशुओं के भरण पोषण हेतु जनपद में संचालित गौशालाओं में चारा, भूसा बैंक की स्थापना की गई है। जनपद के समस्त बड़े कृषक/किसान सम्मानित शहरी/ग्रामीण वासी, पशु/गो-सेवा प्रेमी, दानदाताओं, स्वयं सेवी एवं व्यापारिक संगठनों आदि से अपील जाती है कि मूक जानवरों के भरण पोषण में स्वेच्छानुसार सूखा भूसा, हरा-चारा, पैरा, दाना मिश्रण, खली आदि दान करें जिससे निराश्रित गोवंशों का भरण पोषण पूरे वर्ष भर आसानी से किया जा सके। स्वेच्छा से दान करने वाले सम्मानित दानदाता अपने विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी व पशु चिकित्साधिकारी से सम्पर्क कर चारा भूसा, दाना मिश्रण, खली आदि की दान क्षेत्रीय गोशालाओं में स्थापित चारा भूसा बैंक में कर सकते है।
Comments