*एसडीएम ने राजस्व कार्यो का किया औचक निरीक्षण, मोहर्रम के त्यौहार पर चौकसी के दिये निर्देश*
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 28 August, 2020 22:08
- 1556

*एसडीएम ने राजस्व कार्यो का किया औचक निरीक्षण, मोहर्रम के त्यौहार पर चौकसी के दिये निर्देश*
PPN NEWS
प्रतापगढ़.... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
28/08/2020
लालगंज, प्रतापगढ़। एसडीएम राम नारायण ने शुक्रवार को तहसील सभागार मे राजस्व निरीक्षको व लेखपालो की बैठक कर राजस्व अभियान की वृहद समीक्षा की। बैठक मे एसडीएम ने सीओ जगमोहन के साथ राजस्व महकमे से मोहर्रम के त्यौहार को लेकर तहसील क्षेत्र मे शांति व्यवस्था के प्रबन्धो की भी जानकारी जुटाई। गुरूवार की शाम नये एसडीएम के रूप मे कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होनें मातहतो से गांव मे जनसमस्याओं के निस्तारण के साथ सरकारी क्षेत्र की जमीनो को पूरी तरह सुरक्षित बनाए रखने के कडे निर्देश दिये। उन्होने लेखपालो से अपने आवंटित क्षेत्र मे बराबर मौजूद रहकर शासन के द्वारा संचालित योजनाओ को लेकर सतर्कता बरतनें को भी कहा। एसडीएम ने लेखपालो से सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण की जानकारी होने पर फौरन उन्हें सूचना दिये जाने के साथ आरोपियो के खिलाफ बेहिचक कार्रवाई के भी निर्देश दिये। एसडीएम ने आकस्मिक निरीक्षणो मे भूमि सम्बन्धी विवादो के निस्तारण के बाबत मातहतो की कार्रवाई की भी समीक्षा को लेकर हिदायत दी। बैठक मे सीओ जगमोहन ने पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर मोहर्रम के त्यौहार पर शांति व्यवस्था के प्रति जिम्मेदारियों के निवर्हन मे सजग रहने की बात कही। तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने बैठक मे राजस्व कार्यो की प्राथमिकता गिनाते हुए इन्हें पूर्ण किये जाने पर जोर दिया। नायब तहसीलदार आकांक्षा मिश्रा ने राजस्व अभियान की प्रगति का विवरण बैठक मे रखा। बैठक मे लेखपाल संघ के अध्यक्ष रामचंद्र त्रिपाठी भी मौजूद रहे। बतादें डीएम डा. रूपेश कुमार ने गुरूवार को यहां तैनात एसडीएम बीके प्रसाद का अपर उप जिलाधिकारी के पद पर स्थानांतरण कर दिया। उनकी जगह सदर के अपर उप जिलाधिकारी राम नारायण ने गुरूवार की शाम यहां नये एसडीएम के रूप मे कार्यभार ग्रहण किया।
Comments