कानपुर में बदमाशों से मोर्चा लेने वाले वीर शहीद पुलिस कर्मियों की याद में किया गया पौधारोपण ।

कानपुर में बदमाशों से मोर्चा लेने वाले वीर शहीद पुलिस  कर्मियों की याद में किया गया पौधारोपण ।
 प्रतापगढ़:- कानपुर में हुए 10 पुलिसकर्मियों की हत्या के विरोध में कांग्रेसी नेता सन्दीप त्रिपाठी ने शहीदों को श्रद्धाजंलि देते हुए उनकी याद में हीरागंज स्थिति माँ नायर धाम मंदिर में वृक्षारोपण किया वृक्षारोपण के पहले पहले शहीदों को नमन करते हुए 5 मिनट का मौन रखा फिर सामाजिक दूरी बनाते हुए अपने समर्थकों के फलदार वृक्ष आम अमरुद कदम एवं नीम गूलर बरगद, पीपल आदि के वृक्ष लगाए संदीप त्रिपाठी ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा प्रदेश में लगातार जंगलराज स्थापित हो चुका है राम राज के नाम पर सत्ता हाशिल करने वाली सरकार अपराधियो पर अंकुश नही लगा पा रही प्रतिदिन हत्या,बलात्कार,लूट,रंगदारी की घटनाएं आम बात हो चुकी है एक दिन में प्रतिदिन 50 से अधिक घटनाएं हो रही है लेकिन मुख्यमंत्री मोन बैठे है उन्होंने कहा अपराधियों को गोली मारने वाली सरकार अपराधियो के सामने नतमस्तक है मुख्यमंत्री को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। साथ ही कानपुर की घटना पर सीबीआई जाँच की माँग करते हुए शहीदों के बलिदान का बदला जल्द से जल्द लेकर आतंकवादी विकास दुबे और उसके गुर्गों को मार गिराने का प्रदेश सरकार काम करे संदीप त्रिपाठी ने लोगो से भी अपील की है कि पुलिस हमारी सुरक्षा में 24 घंटे मौजूद रहती है हमे इनका सहयोग और समर्थन देना चाहिए इनका सम्मान देश का सम्मान करना है क्योंकि पुलिस का जवान भी किसी माँ का लाल है इस मौके पर पीयूष तिवारी,सूरज तिवारी अनिल शुक्ला, सुशील पांडे,मोनू यादव ,बच्चा यादव, कल्लू द्विवेदी बाबा बद्री प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *