एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के नेतृत्व में कार्यालय में शनिवार को आयोजित कि गईं महत्वपूर्ण बैठक

एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के नेतृत्व में कार्यालय में शनिवार को आयोजित कि गईं महत्वपूर्ण बैठक


मोहनलालगंज, लखनऊ।

रिपोर्ट - प्रशांत सिंह 

एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के नेतृत्व में कार्यालय में शनिवार को आयोजित कि गईं महत्वपूर्ण बैठक


कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र में पड़ने वाले होटल के मालिकों की एसीपी कार्यालय पर हुई बैठक, बैठक में सभी होटल मालिकों की सुनी समस्या


 होटल में चेक-इन के समय उपयुक्त आईडी प्रस्तुत न करने की दशा में गेस्ट को रूम न देने के लिए किया आग्रह


होटल ढाबे में उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाये जाएं जिसमें कम से कम 1 महीने की रिकार्डिंग रहे सुरक्षित


होटल में जितने गेस्ट रुकें उन सभी की आईडी अवश्य प्राप्त करें तथा रजिस्टर में गेस्ट के मोबाइल नम्बर जरूर करें अंकित


अगर कोई व्यक्ति आईडी देता है तो उसके चेहरे को, आईडी में देखकर अवश्य करें सत्यापित


 किसी व्यक्ति या कपल को 1से 2 घण्टे के लिए रूम कभी न देंने के लिए कहा


होटल में यदि कपल आ रहे हैं तो दोनो की आईडी में यह जरूर चेक करें कि कोई नाबालिग तो नहीं है। नाबालिग होने की दशा में कतई रूम न दें


 आसपास करीब 4 से 5 किमी एरिया में रहने वाले गेस्ट के सम्बन्ध में अवश्य करें जानकारी


होटल में पुलिस अधिकारियों व लोकल पुलिस चौकी व अन्य हेल्पलाइन नम्बर की जरूर लगाये सूची


बाहर के व्यक्ति होटल में रुके है तथा संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं तो पुलिस को गोपनीय तरीके से करें सूचित, होटल मेंएसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा अग्निशमन यंत्र रखना है जरूरी


रजिस्टर में गेस्ट का पूर्ण पता तथा मोबाइल नम्बर अंकित करने और उक्त रिकार्ड कम से कम 3 वर्ष तक रखें सुरक्षित


होटल की पार्किंग रोड़ पर न हो इसका रखें विशेष ध्यान


गेस्ट के चेकआउट के पश्चात होटल के वाशरूम आदि में यह देखकर सुनिश्चित कर लिया जाय कि कोई स्पाई कैमरा लगा तो नहीं है। गेस्ट के रूप आये व्यक्तियों की निजता की रक्षा किया जाना अत्यन्त है आवश्यक


यदि कोई गेस्ट अत्यंत नशे में हो या असामान्य व्यवहार प्रदर्शित कर रहा हो जिससे अन्य गेस्ट को हो सकती है परेशानी उसे रूम कतई न दे, होटल में सभी कर्मचारियों का पुलिस वैरीफिकेशन कराया जाना है

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *