एसीपी ने कोतवाली मोहनलालगंज का किया वार्षिक निरीक्षण

एसीपी ने कोतवाली मोहनलालगंज का किया वार्षिक निरीक्षण

एसीपी ने कोतवाली मोहनलालगंज का किया वार्षिक निरीक्षण

(एसीपी ने कोतवाली मोहनलालगंज का वार्षिक निरीक्षण,चौकीदारो के साथ बैठक कर बांटे कंबल)

रिपोर्ट - सुरेन्द्र शुक्ल 

मोहनलालगंज सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बुद्ववार को कोतवाली मोहनलालगंज का वार्षिक निरीक्षण किया।उन्होंने प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह को लंबित विवेचनाओं और प्राप्त शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने को कहा।एसीपी रजनीश वर्मा ने निरीक्षण के दौरान कोतवाली परिसर,महिला हेल्पडेस्क बैरक, हवालात, मालखाना का भ्रमण करते हुए शस्त्रों की सफाई और रखरखाव का जायजा लिया।वही शस्त्रों के संचालन सहित विभिन्न गतिविधियों का अपने सामने पुलिसकर्मियों से डैमो भी करवाया।कोतवाली के अभिलेखों और लंबित विवेचनाओं तथा लंबित शिकायती पत्रो की जांच और वांछित अभियुक्तों के संबंध में गहराई से समीक्षा की।उन्होने हिस्ट्रीशीटरो की निगरानी के भी निर्देश दिये।उन्होने मालखाने में जमा माल के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये एसीपी ने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुये डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मियो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा महिला शिकायतकर्ताओ की गोपनीयता का पूरी तरह सम्मान करे।किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी या मामले की जानकारी को बिना अनुमति के बाहर साझा ना करे।एसीपी ने सभी  पुलिसकर्मियों को डयूटी के दौरान अच्छी वर्दी धारण करने तथा रुचि लेकर कार्य करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जनता से प्राप्त शिकायतों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिये।एसीपी ने कोतवाली में साफ सफाई व्यवस्था की प्रशंसा की।उन्होने निरीक्षण के उपरान्त मेस में पुलिसकर्मियो के संग भोजन भी किया।निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह,अतिरिक्त निरीक्षक राम बाबू सिंह,एसएसआई यशवंत सिंह समेत सभी उपनिरीक्षक व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


एसीपी ने चौकीदारो को किया सम्मानित...

एसीपी रजनीश वर्मा ने कोतवाली में चौकीदारो के साथ बैठक करते हुये कहा चौकीदार समाज की सुरक्षा के महत्वपूर्ण भागीदार है और उनके योगदान को सच्ची सराहना मिलनी चाहिए.चौकीदारो की मेहनत से ही स्थानीय स्तर  अपराध को नियंत्रित करने में मदद मिलती है और उनकी सहायता से पुलिस प्रशासन को कान करने में आसानी होती हैं।क्षेत्र के गांवो में अच्छा कार्य करने वालो चौकीदारो को एसीपी ने सम्मानित करते हुये उनके कार्यो की सराहना की।एसीपी व प्रभारी निरीक्षक ने चौकीदारो को ठंड से बचाने के लिये कंबलो का वितरण किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *