एसीपी ने निगोहां थाने का किया वार्षिक निरीक्षण

एसीपी ने निगोहां थाने का किया वार्षिक निरीक्षण

एसीपी ने निगोहां थाने का किया वार्षिक निरीक्षण

(निगोहां थाने का एसीपी ने किया वार्षिक निरीक्षण,शस्त्रो के संचालन का कराया डैमो)

मोहनलालगंज सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने गुरूवार को निगोहां थाने का वार्षिक निरीक्षण किया।

यहा पर‌ सबसे पहले उन्होने गार्ड-आँफ-आनर लिया।इसके‌ बाद थाना परिसर, बैरक, हवालात, माल खाना,महिला हेल्प डेस्क, मेस कार्यालय का भ्रमण करते हुए शस्त्रों की सफाई और रखरखाव का जायजा लिया।मैस में पहुंचकर खाने की गुणवत्ता को चेक किया गया।थाने के अभिलेखों और लंबित विवेचनाओं तथा लंबित शिकायती पत्र की जांच और वांछित अभियुक्तों के संबंध में गहराई से समीक्षा की।एसीपी ने शस्त्रों के संचालन सहित विभिन्न गतिविधियों का अपने सामने पुलिसकर्मियों से डैमो भी करवाया।एसीपी रजनीश वर्मा ने थाना परिसर में घूम कर साफ-सफाई व्यवस्था देखी।एसीपी ने थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी समेत मौके पर मौजूद उपनिरीक्षको से कहा कि जो भी विवेचनाएं लंबित हैं, उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए। साथ ही महिला उत्पीड़न संबंधी मामलों को प्रथम वरीयता दी जाए। फरियादियों से कुशल व्यवहार करने के अलावा मुखबिर तंत्र को और सक्रिय किया जाए।उन्होने आगामी त्यौहारो में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये।ठंड के मौसम में बढती चोरी की घटनाओ को रोकने के लिये क्षेत्र के गांवो में पुलिस गश्त बढाये जाने के निर्देश दिये।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *