सुदौली मोड़ पर कार ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, ड्राइवर का पैर फैक्चर
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 22 August, 2020 11:57
- 3108

prakash prabhaw news
सुदौली मोड़ पर कार ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, ड्राइवर का पैर फैक्चर
लखनऊ मोहनलालगंज निगोहा सुदौली मोड़ पर कार ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार ड्राइवर का पैर फैक्चर हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ की तरफ से एक कार तेजी से आ रही थी जिसके आगे मोटरसाइकिल सवार भी चल रहा था।
मोटरसाइकिल सवार का नाम तेज बहादुर सिंह पुत्र जगदीश बहादुर सिंह ग्राम सभा रंजीत खेड़ा कोदाहिया थाना मौरावा जनपद उन्नाव के मूल निवासी है। जो एसआई के पद पर तैनात हैं। जो आज लखनऊ से निगोहा होते हुए अपने घर जा रहे थे। निगोहा सुदौली मोड पर पहुंचते ही थे कि तभी अचानक सुदौली मोड़ के पास बने कट से सुदौली की तरफ मोटरसाइकिल सवार ने अपनी मोटरसाइकिल काट दी। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल चला रहे ड्राइवर का पैर फैक्चर हो गया। जिसके बाद राहगीरों ने निगोहा पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची निगोहा पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस को फोन करके मौके पर बुलाया। और घायल मोटरसाइकिल ड्राइवर को तुरंत मोहनलालगंज सीएससी भेजा । मौके पर पहुंचे परिजनों ने निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहां पर तेज बहादुर सिंह का इलाज किया जा रहा है।
Comments