मोहनलालगंज में बड़ा हादसा होने से टला
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 15 May, 2020 08:49
- 1649

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शादाब आलम
मोहनलालगंज में बड़ा हादसा होने से टला
तेज़ रफ्तार रोडवेज़ बस बैरियर में घुसी सिविल लाईन्स डिपो की रोडवेज बस के साथ हादसा। दूर तक घसीटते हुए बैरियर को लेगई बस पीआरवी जवानों ने बस का पीछा करके रोका बस के अगले हिस्से में मामूली लगी आग को बुझाया । लखनऊ से इलाहाबाद जा रही थी बस, बस में बैठें कई यात्रियों सें बस ड्राइवर कंडक्टर ने लिया पैसा पीआरवी जवानों ने सराहनीय कार्य करते हुए गरीब मजदूरों का पैसा वापस कराया PRV 0531 पर बैठे सब कमांडर विष्णू व पवन और संजीव चौधरी ने मौके पर पहोच कर यात्रियों की बचाई जान
Comments