हरदोई पिहानी के दानपुर व कुल्लही में आबकारी विभाग व पिहानी पुलिस ने की कच्ची शराब बनाने वालों के घर मार छापा
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 28 April, 2020 10:00
- 1927

Prakash prabhaw news
हरदोई पिहानी के दानपुर व कुल्लही में आबकारी विभाग व पिहानी पुलिस ने की कच्ची शराब बनाने वालों के घर मार छापा
दानपुर मे पत्नी गिरफ्तार पति फरार। क्षेत्र के कच्ची शराब बनाने वालों पर नकेल कसने के लिए ग्राम कुल्लही व दानपुर में आबकारी विभाग व पिहानी पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की। छापे के दौरान कच्ची शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया। इस दौरान पन्द्रह सौ किलो ग्राम जहर नष्ट किया गया साथ ही दस लीटर कच्ची शराब व कच्ची शराब पैक की हुई कई पन्निया टीम ने बरामद की।
कोतवाली क्षेत्र के दानपुर व कुल्लही गांव कच्ची शराब बनाने के लिए काफी मशहूर है। प्रशासन के लाख मना करने के बावजूद यहां के लोग अपनी आदत से बाज नहीं आते। इसी क्रम में आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर नेहा सिंह, अनीता यादव, बलविंदर सिंह सेंगर, विक्रम देव व कोतवाल सूर्य प्रकाश शुक्ला व एसआई मोहम्मद कय्यूम की टीम ने दानपुर गांव में कच्ची शराब बनाने वालों के यहां छापा डाला। इस दौरान सुमन देवी व पति राम सागर के घर शराब की पैक की हुई पन्निया व 10 लीटर शराब बरामद की गई। अबकारी विभाग की इंस्पेक्टर नेहा सिंह ने बताया कि दानपुर गांव के किनारे शारदा नहर पर कच्ची शराब का भारी मात्रा में कारोबार होता है। दानपुर व कुल्लही गांव की कई दिन से शिकायतें आ रही थी। कोतवाल सूर्य प्रकाश शुक्ला ने कहा कि किसी भी कीमत पर क्षेत्र में कच्ची शराब का कारोबार पनपने नहीं दिया जाएगा। कच्ची शराब बनाने वालों के यहां लगातार छापे का क्रम जारी रहेगा। जिसके यहां भी कच्ची शराब का कारोबार मिला ,उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट अरविन्द मौर्या
Comments