आवास आवंटन किसी के नाम बनवाया किसी और को
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 4 September, 2020 22:54
- 1357

आवास आवंटन किसी के नाम बनवाया किसी और को
प्रतापगढ़...ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
04/09/2020
आवास का घोटाला और फर्जीवाड़ा होना अब आम बात हो गया है आवास किसी के नाम पर होता है और बनवा किसी और को दिया जाता है ऐसा ही एक प्रकरण कालाकाकर विकास क्षेत्र के परियावां ग्राम सभा के शेख का पुर्वा गांव का मामला सामने आया है बता दें की उक्त ग्राम सभा के शेख का पूरवा की रहने वाले विमला देवी पत्नी भारत लाल गौतम के नाम से 2017 में 120000 की कॉलोनी पास हुई लेकिन वह कॉलोनी की धनराशि उसे नहीं मिली जबकि वही कॉलोनी परियावा ग्राम प्रधान और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से गडरियन का पुरवा गांव की रहने वाली एक महिला को उसकी आईडी में फेरबदल कर उसके नाम से खाता खुलवा दिया गया और पूरा पैसा उसी में ट्रांसफर कर दिया गया जबकि आज भी जिस महिला का नाम बदलकर आवाज दिया गया उसका ओरिजिनल नाम आज ही राशन कार्ड पर अंकित है वही वास्तविक लाभार्थी विमला देवी कच्चे व गिरे मकान में रहने को मजबूर हैं विमला देवी का पति भारत लाल गौतम दिल्ली में रहता है जब वह दिल्ली से आया उसे पता चला कि हमारी प्रधानमंत्री आवास की कॉलोनी आई है तो वह ग्राम प्रधान पति मुस्तकीम अहमद से मिला तो पूछने पर ग्राम प्रधान पति ने कहा तुम्हारी कॉलोनी अभी नहीं आई इसी तरह वह कई बार ग्राम प्रधान से मिला हर बार उसको यही जवाब मिलता था उसको कहीं से मालूम चला कि हमारी कॉलोनी आई है हमारी कॉलोनी पड़ोस के गांव में किसी को दे दिया है पुनः वह प्रधान से मिला प्रधान ने कहा बार-बार मुझे तंग मत करो वरना तुम्हारे भाई की कॉलोनी भी नहीं दी जाएगी वही इस संदर्भ मैं जब वीडियो अपर्णा सैनी से फोन पर बात करना चाहा तो फोन की घंटी बज रही थी लेकिन उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा ।
Comments