आठ किलो गांजे के साथ बाईक समेत महिला गिरफ्तार, एक फरार
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 2 September, 2020 11:24
- 1755

पी पी एन न्यूज
आठ किलो गांजे के साथ बाईक समेत महिला गिरफ्तार, एक फरार
तस्करों की है लंबी कतार,पुलिस सरगना तक पहुंचने की कर रही कोशिश
(कमलेन्द्र सिंह)
बिंदकी/फतेहपुर। मुखबिरों की सटीक सूचना पर एक महिला को बाईक समेत आठ किलो गांजा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि महिला का पति मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार मुखबिरों की सटीक सूचना पर नगर के लाहौरी मोहल्ला में कोतवाली पुलिस ने आठ किलो गांजा के साथ शमा परवीन पत्नी ननका उर्फ मुकेश सोनकर निवासी हमीरपुर रोड, कच्ची सड़क नई बस्ती हंस पुरम थाना नौबस्ता कानपुर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को मौके से एक बाइक भी मिली जबकि महिला का आरोपी पति ननका पुत्र मुकेश सोनकर मौके से भागने में कामयाब रहा जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने पत्रकारों से रुबरु होते हुए बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक महिला भारी मात्रा में गांजे के साथ उक्त मोहल्ले के पहली गली के पास खड़ी है जिस पर उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज मुकेश कुमार सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी महिला को अवैध गांजे के साथ हिरासत में ले लिया। उन्होंने यह भी बताया कि अभी मामले की छानबीन की जा रही है कि इसमें और लोग कौन-कौन शामिल है एवम् कहां से तस्करी की जाती रही है।
Comments