यूपी में 50 हज़ार सरकारी स्कूल बंद किए जाने के ख़िलाफ़ AAP ने किया प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन

यूपी में 50 हज़ार सरकारी स्कूल बंद किए जाने के ख़िलाफ़ AAP ने किया प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन

PPN NEWS

लखनऊ

रिपोर्ट , सुरेंद्र शुक्ला 


आम आदमी पार्टी (AAM ADAMI PARTY) ने योगी सरकार (YOGI GOVERNMENT) द्वारा प्रदेश के लगभग 50 हजार से अधिक सरकारी स्कूल बंद किए जाने के खिलाफ  प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन किया । इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य भवन से लेकर जिला अधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च निकला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।


अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल ने कहा 50,000 से अधिक सरकारी स्कूलों को बंद करने का मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ का फरमान  गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के समाज के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने वाला फरमान है । योगी सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि यह कदम सरकारी स्कूलों को समाप्त करने की एक सोची-समझी साजिश है। उन्होंने कहा कि संविधान के आर्टिकल 21A के तहत हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार है। 'राइट टू एजुकेशन' कानून कहता है कि हर बच्चे को शिक्षा की सुविधा 1 किलोमीटर के दायरे में प्राथमिक स्कूल और 3 किलोमीटर के भीतर अपर प्राइमरी स्कूल के रूप में मिलनी चाहिए। लेकिन इस निर्णय से यही स्पष्ट होता है कि योगी सरकार न केवल इस कानून का उल्लंघन कर रही है, बल्कि बच्चों के शिक्षा के अधिकार को छीनने का प्रयास कर रही है।


LPC जापलिंग रोड में येलो कलर डे मनाया गया


जिला अध्यक्ष इरम रिजवी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश, बल्कि मध्य प्रदेश, असम, उत्तराखंड और अन्य भाजपा शासित राज्यों में भी इसी तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश में 23,000, असम में 8,000 और उत्तराखंड में 1,100 सरकारी स्कूल बंद किए गए हैं। यह न केवल राज्य सरकारों की विफलता को दर्शाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि भाजपा द्वारा शासित राज्य शिक्षा के नाम पर एक बड़ा हमला कर रहे हैं। 


 आम आदमी पार्टी योगी सरकार के इस तानाशाही फरमान का पुरजोर विरोध करती है और मांग करते है कि   बंद किए जा रहे सरकारी स्कूलों का आदेश सरकार तत्काल वापस ले और प्रदेश में सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराना सुनिश्चित करे ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *