यूपी में 50 हज़ार सरकारी स्कूल बंद किए जाने के ख़िलाफ़ AAP ने किया प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 9 November, 2024 17:09
- 64
PPN NEWS
लखनऊ
रिपोर्ट , सुरेंद्र शुक्ला
आम आदमी पार्टी (AAM ADAMI PARTY) ने योगी सरकार (YOGI GOVERNMENT) द्वारा प्रदेश के लगभग 50 हजार से अधिक सरकारी स्कूल बंद किए जाने के खिलाफ प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन किया । इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य भवन से लेकर जिला अधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च निकला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल ने कहा 50,000 से अधिक सरकारी स्कूलों को बंद करने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फरमान गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के समाज के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने वाला फरमान है । योगी सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि यह कदम सरकारी स्कूलों को समाप्त करने की एक सोची-समझी साजिश है। उन्होंने कहा कि संविधान के आर्टिकल 21A के तहत हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार है। 'राइट टू एजुकेशन' कानून कहता है कि हर बच्चे को शिक्षा की सुविधा 1 किलोमीटर के दायरे में प्राथमिक स्कूल और 3 किलोमीटर के भीतर अपर प्राइमरी स्कूल के रूप में मिलनी चाहिए। लेकिन इस निर्णय से यही स्पष्ट होता है कि योगी सरकार न केवल इस कानून का उल्लंघन कर रही है, बल्कि बच्चों के शिक्षा के अधिकार को छीनने का प्रयास कर रही है।
LPC जापलिंग रोड में येलो कलर डे मनाया गया
आम आदमी पार्टी योगी सरकार के इस तानाशाही फरमान का पुरजोर विरोध करती है और मांग करते है कि बंद किए जा रहे सरकारी स्कूलों का आदेश सरकार तत्काल वापस ले और प्रदेश में सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराना सुनिश्चित करे ।
Comments